Coronavirus / कनिका कपूर से अमिताभ तक, कोरोना की चपेट में आए ये सितारे

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अमिताभ में माइड लक्षण नजर आने के बाद उन्हें नानावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है। कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव आने वाली बॉलीवुड की पहली सेलेब थीं। मार्च में उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा किया था, जिसके बाद देशभर में हड़कंप मच गया था। कनिका लगभग महीनेभर अस्पताल में रही और ठीक हो गईं।

AajTak : Jul 12, 2020, 01:43 PM
बॉलीवुड डेस्क | देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सभी को एहतियात बरतने की हिदायत दी जा रही है। कोरोना वायरस ने आम जनता के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री को भी अपनी चपेट में लिया है। बता रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्हें हुआ कोरोना।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अमिताभ में माइड लक्षण नजर आने के बाद उन्हें नानावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 77 साल के अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। हॉस्पिटल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है। परिवार और बाकी स्टाफ का टेस्ट हो रहा है। जांच के नतीजों का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में जो भी लोग मेरे करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि कृपया आप अपना टेस्ट करवा लें।"

अभिषेक बच्चन

अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया। 44 साल के अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पिता अमिताभ के पॉजिटिव आने के बाद किया गया। पूरे बच्चन परिवार और उनके स्टाफ का टेस्ट हुआ, जिसके बाद  अभिषेक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें अभिषेक अपनी डेब्यू वेब सीरीज ब्रीद इंटू द शैडोज की डबिंग के लिए बीते दिनों घर से बाहर गए थे।

कनिका कपूर

कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव आने वाली बॉलीवुड की  पहली सेलेब थीं। मार्च में उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा किया था, जिसके बाद देशभर में हड़कंप मच गया था। कनिका लगभग महीनेभर अस्पताल में रही और ठीक हो गईं।

मोहिना कुमारी सिंह

टीवी एक्ट्रेस और डांसर मोहिना कुमारी सिंह ने कुछ समय पहले बताया था कि कैसे उन्हें और उनके पति समेत सभी ससुरालवालों को कोरोना हुआ था। मोहिना और उनके परिवार ने अस्पताल में अपना इलाज करवाया और लगभग महीनेभर में सभी ठीक होकर लौट आए। मोहिना ने बताया था कि उनके लिए ये सफर थकाने वाला रहा था।

पूरब कोहली और उनका परिवार

पूरब कोहली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं। अप्रैल के महीने में उन्होंने बताया था कि कैसे एक-एक करके उनके परिवार के सभी सदस्यों को कोरोना हुआ था। उनकी बेटी से शुरू हुआ इस वायरस ने उनके 1 साल के बेटे तक को अपनी चपेट में लिया था। हालांकि पूरब और उनके परिवार ने डॉक्टर्स की सलाह लेकर घर पर ही इलाज किया और ठीक हो गए।

वाजिद खान

म्यूजिक कंपोजर रहे वाजिद खान किडनी इन्फेक्शन से जूझ रहे थे और उन्हें कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया था। इसके बाद 1 जून को उनका मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया था। उनके निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट को बताया गया।

जोआ मोरानी और उनका परिवार

एक्ट्रेस जोआ म्रोरानी, उनके पिता प्रोड्यूसर करीम मोरनी और बहन शजा मोरनी को अप्रैल में कोरोना पॉजि‍टिव पाया गया था। इन सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद ये ठीक हो गए। जोआ तब से अभी तक कई बार अपना प्लाज्मा भी डोनेट कर चुकी हैं।

किरण कुमार

बॉलीवुड और टीवी के जाने माने एक्टर किरण कुमार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि उन्होंने बोला कि उनके अन्दर इसके कोई लक्षण नहीं थे और वे ठीक हैं। माई के अंत तक उनका तीसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था और वे कोरोना फ्री हुए ।