AMAR UJALA : Apr 03, 2020, 05:33 PM
बिजनेस डेस्क | कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इस संकट की घड़ी में गरीबों को आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में घोषणा की गई थी कि सभी 20 करोड़ महिला जनधन खातों में तीन महीने तक 500 रुपये प्रति माह डाले जाएंगे। आज से मोदी सरकार महिला जनधन खातों में 500 रुपये की किस्तें डालना शुरू कर देगी। शुक्रवार को 500 रुपये की पहली किस्त सभी महिला जनधन खाता लाभार्थियों को मिलेगी। इस बीच लाभार्थियों को बैंक से पैसे निकालते समय एक बात का खास ध्यान रखना होगा। सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए और राशि की निकासी को सुनिश्चित करने के लिए बैंक एक शेड्यूल का अनुसरण करेंगे, जो लाभार्थियों के बैंक अकाउंट के अंतिम नंबरों पर आधारित है। इस तारीख को निकाल सकते हैं पैसे
- शेड्यूल के अनुसार, जिन महिला जनधन अकाउंट का अंतिम अंक 0 या 1 है, वे 3 अप्रैल 2020 को बैंक जाकर राशि की निकासी कर सकते हैं।
- जिन महिला जनधन खातों के अकाउंट नंबर का आखिरी अंक 2 या 3 है, वे 4 अप्रैल 2020 को राशि की निकासी कर सकते हैं।
- वहीं जिन लाभार्थियों के अकाउंट नंबर का अंतिम अंक 4 या 5 है, वे 7 अप्रैल 2020 को निकासी कर पाएंगे।
- जिनका 6 या 7 है, वे 8 अप्रैल 2020 को पसे निकाल सकते हैं।
- जिनका अकाउंट नंबर का आखिरी अंक 8 या 9 है, वे 9 अप्रैल 2020 को राशि की निकासी कर सकते हैं।
- वहीं, 9 अप्रैल के बाद लाभार्थी किसी भी कार्यकारी दिन अपनी सुविधा अनुसार बैंक से रुपयों की निकासी कर सकते हैं।