महाराष्ट्र / फैक्ट्री से गैस लीक होने के चलते महाराष्ट्र में लोगों को हुई सांस लेने में दिक्कत

ठाणे महानगरपालिका (महाराष्ट्र) ने बताया है कि बदलापुर में गुरुवार रात 10:22 बजे एक फैक्ट्री से गैस लीक हो गई थी जिसके चलते इलाके के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। गैस लीक के बाद इलाके का वीडियो सामने आया है। बकौल महानगरपालिका, दमकल विभाग ने रात 11:24 बजे लीकेज रोक दी थी और हालात काबू में हैं।

Vikrant Shekhawat : Jun 04, 2021, 10:55 AM
ठाणे: मुंबई से सटे ठाणे में बीती रात दो बड़े हादसे हुए हैं. ठाणे के बदलापुर में एक कंपनी से गैस लीक होने से आसपास से लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया है. ये गैस तीन किमी के इलाके तक फैल गई, जिस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं ठाणे के भिवंडी में भीषण आग से 15 कबाड़ गोदाम खाक हो गए. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

ठाणे नगर निगम ने बताया, महाराष्ट्र के बदलापुर में गुरुवार रात करीब 10:22 बजे एक फैक्ट्री से गैस रिसाव की सूचना मिली. क्षेत्र के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. रात 11:24 बजे फायर ब्रिगेड ने रिसाव को रोका. स्थिति अब नियंत्रण में है. कोई घायल नहीं हुआ है.