Vikrant Shekhawat : Nov 04, 2022, 03:36 PM
Technical | सितंबर में लॉन्च होने के बाद, पहली बार iPhone 14 पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, ये छूट काफी लिमिटेड है। दरअसल, iPhone 13 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया नया iPhone 14, इस समय बैंक छूट के साथ मात्र 72,900 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि ये कीमत इसकी ओरिजनल प्राइस 79,900 रुपये से कम है। नई कीमत Jio Mart के ऑफलाइन स्टोर्स पर लागू है, न कि Amazon/Flipkart या अन्य प्लेटफॉर्म पर, जो भी ओरिजनल कीमत पर फोन बेच रहे हैं। हालांकि, आईफोन 14 सीरीज के अन्य मॉडल जैसे iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max जियो मार्ट पर अपनी ओरिजनल कीमतों पर ही उपलब्ध हैं। यानी ऑफर सिर्फ iPhone 14 पर ही मिल रहा है।iPhone 14 पिछले साल के Apple A15 बायोनिक SoC, 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 6.1 इंच की स्क्रीन और 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी है।iPhone 14 की ऑफर डिटेलiPhone 14 के बेस 128GB स्टोरेज मॉडल को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब, Jio Mart ऑफलाइन स्टोर्स पर इसी वेरिएंट को 77,900 रुपये में बेच रहा है, यानी पूरे 2000 की छूट। इसके अलावा, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई और फुल स्वाइप के जरिए 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी मिल रहा है। यानी फोन पर कुल 7,000 रुपये की बचत हो रही है। ध्यान रहे ये ऑफर सिर्फ ऑफलाइन स्टोर्स के लिए लागू है।iPhone 14 में क्या है खासApple iPhone 14 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED स्लिम बेजल्स, HDR, 1200nits ब्राइटनेस, फेस आईडी सेंसर और एक स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। फोन A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए 5-कोर GPU और 16-कोर NPU है। इसमें 4GB रैम और 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन हैं। यह लेटेस्ट iOS 16 स्टेबल वर्जन पर चलता है।