Gold Price Today / सोने-चांदी के दाम में आया जबरदस्त उछाल, 2 महीने में 5,000 रुपये हुआ महंगा, चेक करें 10 ग्राम का रेट

सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में आज फिर जबरदस्त तेजी देखी गई। एमसीएक्स (MCX) पर बुधवार को सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी आई। आज सोना के रेट 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को क्रॉस कर गए हैं, वहीं चांदी के दाम 72,500 रुपये को पार गए। अगर देखा जाए तो पिछले दो महीने से भी कम समय में सोना 5,000 रुपये महंगा हो गया है।

Vikrant Shekhawat : May 26, 2021, 11:14 AM
नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में आज फिर जबरदस्त तेजी देखी गई। एमसीएक्स (MCX) पर बुधवार को सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी आई। आज सोना के रेट 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को क्रॉस कर गए हैं, वहीं चांदी के दाम 72,500 रुपये को पार गए। अगर देखा जाए तो पिछले दो महीने से भी कम समय में सोना 5,000 रुपये महंगा हो गया है।

मार्च में सोने की कीमतें लगभग 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं। कीमतों में हालिया सुधार के बावजूद सोने की दरें अभी भी पिछले साल के उच्चतम 56,200 रुपये से काफी नीचे हैं।

यहां चेक करें सोने चांदी का भाव (Gold Silver Price Today):

MCX पर आज सोने का भाव 0.38 फीसदी बढ़कर 49,055 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी का भाव 0।68 फीसदी की तेजी के बाद 72,631 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.4% बढ़कर 1,906.16 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 27.99 डॉलर प्रति औंस जबकि प्लैटिनम 0.8% बढ़कर 1,200.69 डॉलर हो गया।

एक्सपर्ट के अनुसार अभी सोने चांदी के भाव में और तेजी आ सकती है। कोरोना वायरस सोने की कीमतों में तेजी का एक कारण हो सकता है। हाल ही में सामने एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले महीनों में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में सोना 50 हजार पार करेगा इसलिए निवेश के लिहाज से यह उचित समय है।

पिछले कुछ दिनों में भारतीयों बाजारों में Gold ETF (एक्सचेंज ट्रेडेट फंड) में जमकर निवेश किया है। सोने की कीमतों में तेजी के बीच गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा है। निवेशक इसे निवेश का सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।