Gold Price / ट्रंप ने कहा US में बढ़े मंदी के आसार, क्यों गोल्ड ने पकड़ ली रफ्तार?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्थिक मंदी की आशंका जताई है। ब्याज दरें नहीं घटीं तो संकट गहराने की चेतावनी दी। इससे वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें बेतहाशा बढ़ गईं। भारत में गोल्ड 99,178 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा, जबकि अमेरिका में कीमतें 3,500 डॉलर पार कर गईं।

Gold Price: दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका एक बार फिर मंदी की आशंका से घिरती दिख रही है। इस बार खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस खतरे की पुष्टि की है। ट्रंप ने खुले तौर पर अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व और इसके चेयरमैन जेरोम पॉवेल की आलोचना करते हुए कहा है कि अगर ब्याज दरों में जल्द कटौती नहीं की गई, तो अमेरिका को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ सकता है। फेड पहले ही यह संकेत दे चुका है कि वह मौजूदा टैरिफ माहौल में ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करेगा। इस बयान के बाद वैश्विक वित्तीय बाजारों में हलचल मच गई है और सोने की कीमतों को जैसे पंख लग गए हैं।

भारत से अमेरिका तक उछला सोना

ट्रंप के मंदी की आशंका वाले बयान के बाद दुनियाभर में सोने की मांग में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। भारत में जहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दाम 99,000 रुपए के पार पहुंचने को तैयार हैं, वहीं अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित कॉमेक्स मार्केट में सोने की कीमतें रिकॉर्ड 3,500 डॉलर प्रति औंस को छू चुकी हैं। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में निवेशक 'सेफ हैवन' यानी सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।

अप्रैल में निवेशकों की जबरदस्त कमाई

अप्रैल महीने में सोने की कीमतों में 8,000 रुपए से ज्यादा की तेजी देखी गई है। पिछले महीने के अंतिम कारोबारी दिन पर सोना जहां 90,717 रुपए प्रति दस ग्राम था, वहीं अब यह 99,178 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच चुका है। यानी महज कुछ हफ्तों में सोने ने निवेशकों को 9 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इस तेजी के पीछे मुख्य वजह है अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता ट्रेड वार, ब्याज दरों में अनिश्चितता और वैश्विक बाजारों में अस्थिरता।

एक लाख के आंकड़े को छूने वाला है सोना?

वायदा बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोने की कीमतों में अब केवल कुछ सौ रुपए की बढ़त और रह गई है ताकि यह ऐतिहासिक एक लाख रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर जाए। दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने के दाम इस स्तर के करीब पहुंच चुके हैं। जानकार मानते हैं कि जब तक अमेरिकी फेड और सरकार के बीच ब्याज दरों को लेकर मतभेद बने रहेंगे, तब तक यह तेजी थमेगी नहीं।

अमेरिकी बाजार में भी नया रिकॉर्ड

अमेरिकी बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में सोना 3,496.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। वहीं गोल्ड स्पॉट की कीमतें भी 3,480 डॉलर को पार कर चुकी हैं। अप्रैल के महीने में ही गोल्ड स्पॉट में करीब 12% यानी 371.79 डॉलर प्रति औंस की बढ़त दर्ज की गई है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

वित्तीय जानकारों का मानना है कि जब वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता बढ़ती है, तो सोने में निवेश एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है। यही वजह है कि दुनियाभर के निवेशक इस समय सोने की ओर दौड़ लगा रहे हैं। मौजूदा साल में अब तक गोल्ड में करीब 30% की तेजी देखी गई है।

आगे क्या?

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को अपने बयान में फेड पर दबाव बनाते हुए कहा कि ब्याज दरों में तुरंत कटौती की जरूरत है, नहीं तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी में फंस सकती है। वहीं फेडरल रिजर्व के अधिकारी इस सप्ताह के अंत में कई महत्वपूर्ण बयान देने वाले हैं, जिनसे यह स्पष्ट हो सकता है कि अमेरिका की मौद्रिक नीति किस दिशा में जाएगी।

दूसरी ओर, चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड युद्ध की तल्ख़ी भी लगातार बढ़ रही है। चीन ने अमेरिका पर टैरिफ के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए, अन्य देशों को अमेरिका से आर्थिक समझौता न करने की चेतावनी दी है।