News18 : Apr 28, 2020, 08:43 PM
नई दिल्ली। लॉकडाउन से मुसीबत में फंसे कारोबारियों को राहत देने के लिए सरकार ई-वे बिल की वैलिडिटी 31 मई तक बढ़ा सकती है। इससे नेशनल हाइवे, राज्यों की सीमाओं पर अटके ट्रकों की परेशानी कम होगी। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ एक्साईज़ एंड कस्टम इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसमें वैलिडिटी की समयसीमा बढ़ाई जा सकती है। पहले ये बिल 20 मार्च से 15 अप्रैल में एक्सपायर होने वाले थे। अब 30 अप्रैल को वैलिडिटी खत्म हो रही है लेकिन हालिया स्थिति को देखते हुए सरकार वैलिडिटी 31 मई तक बढ़ा सकती है।गुड्स ट्रक नेशनल हाइवे पर अटके लॉकडाउन से गुड्स ट्रक नेशनल हाइवे पर अटके पड़े हैं। 50,000 से ज्यादा की सप्लाई पर ई-वे बिल लगता है और 100 किमी तक ई-वे बिल की वैलिडिटी 1 दिन होती है। वहीं कार्गो ट्रक के मामले में 20 किमी पर 1 दिन की वैलिडिटी होती है। लॉकडाउन के कारण देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर माल से लदे ट्रक फंसे हुए हैं। इस कदम से इन ट्रकों को फायदा होगा। ई-वे बिल की जरूरत एक राज्य से दूसरे राज्य में 50 हजार रुपये से अधिक की माल ढुलाई में होती है।