Rajasthan / राजस्थान से बाहर जाने के लिए लेनी होगी सरकार की परमिशन, बिना पास के एंट्री भी नहीं

राजस्थान से बाहर जाने के लिए परमिशन लेनी होगी. राज्य सरकार ने एक बार फिर बॉर्डर पर अंतरराज्यीय आवागमन कंट्रोल करने के लिए निर्देश जारी किए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह की ओर से शनिवार रात आदेश जारी किए गए हैं. आदेशों के व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय आवागमन पर कंट्रोल करने की बात कही गई है. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के पीछे बॉर्डर पर अबाधित आवागमन को भी प्रमुख कारण माना जा रहा है

Vikrant Shekhawat : Jul 12, 2020, 09:40 AM

राजस्थान से बाहर जाने के लिए परमिशन लेनी होगी. राज्य सरकार ने एक बार फिर बॉर्डर पर अंतरराज्यीय आवागमन कंट्रोल करने के लिए निर्देश जारी किए. कुछ समय पहले भी सरकार ने इसी तरह के आदेश जारी किए थे लेकिन 7 दिन बाद ही उन्हें वापस ले लिया गया था. 


गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह की ओर से शनिवार रात आदेश जारी किए गए हैं. आदेशों के व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय आवागमन पर कंट्रोल करने की बात कही गई है. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के पीछे बॉर्डर पर अबाधित आवागमन को भी प्रमुख कारण माना जा रहा है. सरकार के सामने ऐसे मामले आए हैं, जिनमें प्रदेश से दूसरे राज्यों में शादी समारोह में गए व्यक्ति कोरोना संक्रमित होकर आए और यहां दूसरे लोगों को संक्रमित कर दिया. इसे देखते हुए अंतर राज्य आवागमन को कंट्रोल करने का निर्णय लिया गया.