News18 : Apr 14, 2020, 04:53 PM
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने मंगलवार शाम को कहा कि 80 करोड़ लोगों को सरकार तीन महीने तक मुफ्त राशत देगी। गरीबों को 5 किलो फ्री राशन दिया जाएगा। 24 घंटे राशन की आपूर्ति पर नजर रखी जाएगी। मजदूरों की दिक्कत और उनकी मदद करने के लिए शिकायत केंद्र बनाए गए हैं।
हमारे पास पर्याप्त किट: ICMR
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने मंगलवार शाम को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कल 31635 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई है। कुल मामलों की संख्या 10363 हो गई है। जबकि अभी तक 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं।
हमारे पास पर्याप्त किट: ICMR
स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ICMR की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीएमआर ने कहा कि कल हमने बताया था कि हमारे पास जो किट है वह छह सप्ताह चल सकती है। इसके साथ ही हमें आरटी-पीसीआर किट की एक और खेप मिल गई है। अब हमारे पास किट की संख्या पर्याप्त है।उन्होंने कहा कि इसके अलावा RT-PCR के लगभग 33 लाख किट के ऑर्डर किए जा रहे हैं। 37 लाख रैपिड किए किसी भी समय आ सकती है। जबकि अभी तक 2 लाख 31 हजार 902 टेस्ट किए गए हैं।लॉकडाउन के उल्लंघन में 17585 एफआईआर दर्ज: गृह मंत्रालयगृह मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 17585 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 22632 वाहनों को जब्त कर लिया गया है। फेक समाचार फैलाने को लेकर 12 टिकटॉक बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है। 7 फेसबुक, 2 ट्विटर और 1 व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं।24 घंटे में 1211 नए केस, 31 की मौतWe y'day mentioned that we have kits that could last for 6 weeks. We have received another installment for RT-PCR kits which are far more sufficient in numbers, which would essentially mean that we would be able to cover ourselves for a long period of time: R Gangakhedkar, (ICMR) pic.twitter.com/n3mmn6om50
— ANI (@ANI) April 14, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने मंगलवार शाम को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कल 31635 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई है। कुल मामलों की संख्या 10363 हो गई है। जबकि अभी तक 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं।