देश / त्योहारों पर भीड़ न जुटने दें: कोविड-19 के दैनिक केस बढ़ने के बीच राज्यों/यूटी से केंद्र

केंद्र ने कहा है कि कोविड-19 की रोकथाम संबंधी गाइडलाइन्स 30 सितंबर तक लागू रहेंगी। सरकार ने कोविड-19 के दैनिक मामले बढ़ने के बीच राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि आगामी त्योहारों पर भीड़ न जुटने दें और ज़रूरत पड़ने पर स्थानीय स्तर पर पाबंदियां लागू करें। गौरतलब है, केरल में ओणम के बाद कोविड-19 के मामले बढ़े हैं।

Vikrant Shekhawat : Aug 28, 2021, 02:16 PM
नई दिल्‍ली: देश भर में बढ़ते कोरोना मामलाें ने एक बाद फिर केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। जिसके चलते गृह मंत्रालय ने COVID19 कोविड केंटनमेंट गाइडलाइंस की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। कोविड संबंधी रोकथाम संबंधी गाइडलाइंस 30 सितंबर तक लागू रहेंगी।

बता दें देश में कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्यादा भयावह स्थिति केरल में बनी हुई है। पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले 40 हजार से ज्यादा निकल रहे हैं। केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण देश में भी संक्रमण के नए केस बढ़ रहे हैं।

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण केरल की स्थिति बत्‍तर होती जा रही है और ऐसे में सीमावर्ती राज्यों में खतरा बना हुआ है और तीसरी लहर को लेकर भी चिंता है। केरल से जुड़े राज्यों की सरकारें भी अब सतर्क हो चुकी हैं।