Coronavirus / कोरोनावायरस के मरीज को खाना और दवाई देने के लिए रखे गए हैं रोबोट... देखें तस्वीरें

गुजरात वडोदरा स्थित सर सयाजीराव गायकवाड़ स्पताल इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल बात यह है कि इस हॉस्पिटल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के लिए खास इंतजाम करते हुए हॉस्पिटल में दो रोबोट रखे गए हैं। इन दो रोबोट को रखने के पीछे का कारण यह है कि अस्पताल के कर्मचारियों को संक्रमण के जोखिम को कम किया जा सके।

NDTV : Jul 18, 2020, 07:51 PM
गुजरात (Gujarat) के वडोदरा स्थित सर सयाजीराव गायकवाड़ (एसएसजी) अस्पताल इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल बात यह है कि इस हॉस्पिटल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के लिए खास इंतजाम करते हुए हॉस्पिटल में दो रोबोट रखे गए हैं। इन दो रोबोट को रखने के पीछे का कारण यह है कि अस्पताल के कर्मचारियों को संक्रमण के जोखिम को कम किया जा सके। आपको जानकर एक पल के लिए हैरानी हो सकती ह कि हॉस्पिटल में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को दवा और खाना देने का काम यह रोबोट ही करती है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से हॉस्पिटल में रोबोट को काम करते हुए फोटो शेयर किया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस फोटो पर लोग कमेंट करते हुए हॉस्पिटल की काफी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस फोटो पर अब तक 300 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह बेहद शानदार है। वहीं एक यूजर ने लिखा यह सुविधा भारत के ज्यादातर हॉस्पिटलों में होनी चाहिए।