अमेरिका / वाइट हाउस ने कहा- अमेरिका में आधे वयस्कों का कोविड-19 टीकाकरण हुआ पूरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाइट हाउस ने कहा है कि मंगलवार तक अमेरिका में आधे वयस्कों का कोविड-19 टीकाकरण पूरा हो गया। राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) तक 70% वयस्कों को कम-से-कम वैक्सीन की 1 डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, देश की 62% आबादी को अब तक कम-से-कम पहला डोज़ लगाया जा चुका है।

वाशिंगटन: अमेरिका में 50 प्रतिशत वयस्क नागरिक मंगलवार तक कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक ले चुके होंगे। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने इससे पहले चार जुलाई तक 70 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक देने का लक्ष्य रखा था।

व्हाइट हाउस ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाई है और देश भर में संक्रमण तथा मृत्यु के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में वर्तमान में तीन टीके उपलब्ध हैं।