Vikrant Shekhawat : Mar 25, 2021, 09:56 AM
Traffic Rule: बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति गुरुवार से हेलमेट जरूर पहन लें। पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस चालान करेगी। इतना ही नहीं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो दंड लगेगा।पटना यातायात पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान गुरुवार से चलेगा। अलग-अलग चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियों की चेकिंग करते नजर आएंगे। दस दिनों के विशेष अभियान के दौरान पटना ट्रैफिक पुलिस हेलमेट चेक करेगी। बगैर परमिट चलने वाले ऑटो को जब्त किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक अमरकेश डी ने बताया कि सभी जवानों को सुबह से ही चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। कार सवारों के सीट बेल्ट पर भी पुलिस की नजर रहेगी। इसके अलावा ट्रिपल लोड चलने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों की गाड़ियां जब्त भी हो सकती हैं। जब्त गाड़ियों को गांधी मैदान गेट नंबर 8 के अंदर लगाया जाएगा। जुर्माना देने और कागजात की जांच के बाद ही ऐसी गाड़ियां छोड़ी जाएंगी।इन बातों का रखें ध्यान- अपनी गाड़ी पर अगर आप किसी को बैठा रहे हैं तो उसे हेलमेट पहनने को कहें, वरना जुर्माना देना होगा- अगर आप कार चला रहे हैं तो अपनी बगल की सीट पर बैठने वाले को भी सीट बेल्ट पहनने को कहें वरना पॉकेट ढीली हो सकती है- अपनी गाड़ी के सभी कागजात को साथ लेकर चलें