Vikrant Shekhawat : Jun 13, 2024, 04:30 PM
Honor 200 Smartphone: टेक दिग्गज ऑनर ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Honor 200 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ऑनर की तरफ से पिछले महीने इस सीरीज को चीन के बाजार में पेश किया गया था। ऑनर ने Honor 200 सीरीज में तीन स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है जिसमें स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट के साथ साथ एक लाइट वेट वेरिएंट पेश किया है। Honor 200 सीरीज में कंपनी ने Honor 200, Honro 200 Pro और Honor 200 Lite शामिल किए हैं। कंपनी के तीनों लेटेस्ट स्मार्टफोन स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। ऑनर ने अपनी नई सीरीज में फोटोग्राफी के लिए शानदार कैमरा सेटअप और लंबी बैटरी उपल्बध कराई है। आइए आपको इस सीरीज में मिलने वाले स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में बताते हैं। Honor 200 और Honor 200 Pro की स्पेसिफिकेशन्सHonor 200 और Honor 200 Pro डिस्प्लेऑनर ने Honor 200 में 2664 × 1200 रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले दी है। Honor 200 Pro में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है। आपको बता दें कि दोनों ही फोन में कर्व्ड डिस्प्ले आती है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है साथ ही दोनों ही फोन्स में 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है जिससे आप फोन को आराम से सन लाइट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Honor 200 और Honor 200 Pro प्रोसेसरकंपनी ने Honor 200 में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का जबकि Honor 200 Pro में कंपनी ने क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर रन करते हैं। आपको दोनों ही स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। Honor 200 और Honor 200 Pro कैमरा फीचर्सफोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो ऑनर 200 सीरीज के मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Honro 200 में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है जिसमें सोनी का सेंसर दिया गया है। वहीं Honro 200 Pro में कंपनी ने 2.2 अपर्चर के साथ OmniVision का 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही दोनों फोन्स में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। ऑनर ने सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए Honor 200 और Honor 200 Pro में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि फ्रंट कैमरे का सेंसर सोनी का है जिसमें 2.1 का अपर्चर दिया गया है। Honor 200 और Honor 200 Pro को पॉवर देने के लिए कंपनी ने 5200mAh की बड़ी बैटरी दी है। दोनों ही स्मार्टफोन में 100W की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। आपको बता दें कि Honor 200 Pro में कंपनी ने 66W की वायरलेस सुपर चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है। Honor 200 और Honor 200 Pro की कीमतऑनर ने Honor 200 को दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे कंपनी ने 499EUR यानी करीब 45,100 रुपये के साथ पेश किया है। इसका दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे कंपनी ने करीब 53,000 रुपये की कीमत पर पेश किया है। ऑनर ने Honor 200 Pro को सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें आपको सिर्फ 12GB रैम और 512GB वेरिएंट का ही ऑप्शन मिलता है। इसे कंपनी ने 699 EUR यानी करीब 63,000 रुपये में लॉन्च किया है।