देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 4.72 फीसदी हो गई है। अब दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 5,955 पहुंच गई है। वहीं शुक्रवार को दिल्ली में 1,656 नए मामले मिले थे और संक्रमण दर 5.3 फीसदी थी।होम आइसोलेशन में 4,365 मरीजदिल्ली में 4,365 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 183 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इस दौरान 1,546 लोग ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 29,821 कोरोना के टेस्ट किए गए थे।
दिल्ली में 1,630 कंटेनमेंट जोनदिल्ली में कोविड अस्पतालों में कोरोना के 9,590 बेड आरक्षित हैं, जिनमें से 212 पर मरीज भर्ती हैं और 9,378 बेड खाली हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 825 बेड और कोविड हेल्थ सेंटर में 144 बेड खाली हैं। दिल्ली में कुल कंटेनमेंट जोन 1,630 हैं। राजधानी में अब तक कोरोना के कुल 1,89,2,832 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,86,0698 मरीज ठीक हो चुके हैं और 26,179 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में कुल 5,955 एक्टिव केस हैं।
दिल्ली में 1,630 कंटेनमेंट जोनदिल्ली में कोविड अस्पतालों में कोरोना के 9,590 बेड आरक्षित हैं, जिनमें से 212 पर मरीज भर्ती हैं और 9,378 बेड खाली हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 825 बेड और कोविड हेल्थ सेंटर में 144 बेड खाली हैं। दिल्ली में कुल कंटेनमेंट जोन 1,630 हैं। राजधानी में अब तक कोरोना के कुल 1,89,2,832 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,86,0698 मरीज ठीक हो चुके हैं और 26,179 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में कुल 5,955 एक्टिव केस हैं।