CSK vs SRH / हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया- देखें प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का दिन है। दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। SRH ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है। चेन्नई-हैदराबाद इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) का दिन है। दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। SRH ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है। SRH के स्पिनर मयंक मारकंडे आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। चेन्नई-हैदराबाद इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

हैदराबाद का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद ने इस मैच के लिए मयंक मारकंडे को प्लेइंग-11 से बाहर रखा है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपरकिंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। 

सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन।