- भारत,
- 21-Apr-2023 07:06 PM IST
SRH vs CSK: इ़ंडियन प्रीमियर लीग-16 का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होने जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। चेन्नई ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।चेन्नई के पास टेबल टॉपर बनने का मौकाइस मुकाबले में चेन्नई के पास पॉइंट्स टेबल के टॉप पहुंचने का मौका है। चेन्नई को अब तक 5 मैच में 3 जीत और 2 हार मिली है। वहीं, हैदराबाद 5 में से 2 मैच जीते हैं।हेड टु हेडIPL में अब तक दोनों टीमें 19 बार भिड़ी हैं। इनमें चेन्नई 14 जीता और हैदराबाद को 5 में जीत मिली।पिच रिपोर्टअब तक चेपॉक में दो गेम हाई स्कोरिंग रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी। इस मैच में भी ऐसा ही हो सकता है। पिछले पांच टी 20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन से अधिक रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।वेदर कंडीशनमौसम साफ रहेगा। तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है।पॉसिबल प्लेइंग इलेवनचेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षाना।इम्पैक्ट प्लेयर्स: बेन स्टोक्स, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर और सुभ्रांशु सेनापति।सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, थंगारसु नटराजन और मयंक मारकंडे।इम्पैक्ट प्लेयर्स: ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, राशिद खान , फजलहक फारूकी, अब्दुल समद।