देश / अगर 30 मई तक नहीं किया Zoom ऐप अपडेट, तो 30 करोड़ यूजर्स को झेलनी पड़ेगी ये दिक्कत

कोरोना वायरस की वजह से आजकल सभी जगह वर्क फ्रॉम होम कराया जा रहा है। अगर आप घर से काम कर रहे हैं और मीटिंग के लिए ज़ूम ऐप यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। Video मीट ऐप Zoom पर 30 मई के बाद उसके सभी यूजर्स को मीटिंग में शामिल होने के लिए अपने आप 5.0 नया अपडेट मिलेगा, जो GMC एन्क्रिप्शन प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह सक्षम होगा।

News18 : May 28, 2020, 04:33 PM
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से आजकल सभी जगह वर्क फ्रॉम होम कराया जा रहा है। अगर आप घर से काम कर रहे हैं और मीटिंग के लिए ज़ूम ऐप यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। Video मीट ऐप Zoom पर 30 मई के बाद उसके सभी यूजर्स को मीटिंग में शामिल होने के लिए अपने आप 5.0 नया अपडेट मिलेगा, जो GMC एन्क्रिप्शन प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह सक्षम होगा। सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद Zoom ने पिछले महीने बेहतर सिक्योरिटी फीचर के साथ इस ऐप का नया अपडेट Zoom 5।0 लॉन्च किया था। यूजर को यह ऐप अपडेट करना ही होगा।

Zoom 5.0 पर अपडेट करें

कंपनी ने बयान में कहा कि कृपया अपने सभी क्लाइंट्स को Zoom 5.0 पर अपडेट करें। 30 मई के बाद पुराने वर्जन्स पर सभी Zoom क्लाइंट्स मीटिंग में शामिल होने का प्रयास करेंगे जो उन्हें अपडेट होना ही होगा, क्योंकि यह जीएमसी एन्क्रिप्शन जूम प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से सुरक्षित होगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वीडियो कॉलिंग की डिमांड बढ़ने से बढ़ी मांग

लॉकडाउन के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वीडियो कॉलिंग की डिमांड बढ़ने की वजह से Zoom की लोकप्रियता में वृद्धि हुई थी। इसका यूजर बेस तो बढ़ा लेकिन प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर समस्या आने लगी। इसकी वजह से भारत सरकार ने भी इसका उपयोग नहीं करने की सलाह दी थी जिसके बाद Zoom ने अपनी सर्विस में सुधार किया और 5।0 अपडेट के जरिए सामने आया।


30 करोड़ यूजर्स के लिए सुविधाओं को बेहतर किया

Zoom ने अपने 30 करोड़ यूजर्स के लिए सुविधाओं को बेहतर किया है। इसके जरिए ऐप में इंटरफेस और डिजाइन में भी बदलाव लाया गया है। इस ऐप में सिक्योरिटी फीचर को एक्सेस करने के लिए एक सिक्योरिटी आइकन दिया गया है। इसके अलावा पासवर्ड प्रोटेक्शन और अनआथोराइज्ड एक्सेस की पहचान के लिए कंट्रोल दिए गए हैं। नए UI अपडेट की वजह से होस्ट अब मीटिंग को समाप्त करने या बीच में छोड़ने का फैसला साफ तौर पर कर सकते हैं। जूम क्लाइंट आपके जूम विंडो के उपरी बाएं कोने में आइकन में यह भी दिखाता है कि यूजर किस डेटा केंद्र से जुड़ा है।