IPL 2023 / आईपीएल के पहले मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL-2023 की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुछ देर में शुरू होने जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। IPL में पूरे 4 साल बाद ओपनिंग सेरेमनी होगी और 3 साल बाद टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। यानी कि टीमें 7 लीग मैच अपने घरेलू ग्राउंड और बाकी लीग मैच

IPL 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL-2023 की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुछ देर में शुरू होने जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। IPL में पूरे 4 साल बाद ओपनिंग सेरेमनी होगी और 3 साल बाद टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। यानी कि टीमें 7 लीग मैच अपने घरेलू ग्राउंड और बाकी लीग मैच विपक्षी टीम के घरेलू ग्राउंड पर खेलेंगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात की प्लेइंग 11

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

CSK की प्लेइंग 11

डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर

ओपनिंग सेरेमनी में मंधाना, भाटिया और अरजीत की धमाकेदार परफॉर्मेंस

ओपनिंग सेरेमनी समाप्त हो चुकी है। सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और गायक अरिजीत सिंह ने परफॉर्म किया। मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं, स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद हैं।

नाटू-नाटू पर झूमीं रश्मिका मंदाना

साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली, नाटू-नाटू और ढोलिडा जैसे गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी। उनके बाद एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने 5 मिनट तक तूने मारी एंट्रियां और चौगाड़ा तारा जैसे गानों पर डांस किया।

अरिजीत की परफॉर्मेंस से सेरेमनी शुरू

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस के साथ ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुई। उन्होंने केसरिया, लहरा दो, अपना बना ले, झूमे जो पठान, राबता, शिवाय, जीतेगा-जीतेगा, चढ़ेया डांस का भूत, राबता और शुभानल्लाह जैसे गानों पर परफॉर्मेंस दी। उन्होंने करीब आधे घंटे तक अपने गानों से दर्शकों को बांधे रखा।

रश्मिका मंदाना का शानदार डांस

तमन्ना भाटिया के बाद रश्मिका मंदाना ने भी मैच से पहले अलग-अलग गानों पर जमकर डांस किया। अरिजीत सिंह के बाद एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अब स्टेज पर शानदार डांस दिखाना शुरू कर दिया है। बॉलिवुड के गानों पर तमन्ना ने जमकर ठुमके लगाए।

ये स्टार्स भी कर रहे परफॉर्म

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना और सिंगर अरिजीत सिंह 2023 IPL की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर रहे हैं।

टीमों को सपोर्ट करने पहुंचे दर्शक

ओपनिंग सेरेमनी शुरू होने से पहले ही स्टेडियम के बाहर दर्शक अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए पोस्टर्स लेकर पहुंचे।