Vikrant Shekhawat : Sep 18, 2021, 12:50 PM
आयकर विभाग ने बयान में कहा कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों के परिसरों में तलाशी के दौरान कर चोरी से जुड़े आपत्तिजनक सबूत मिले हैं।बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ छापेमारी को लेकर आयकर विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। विभाग का कहना है कि सोनू सूद 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में शामिल हैं। एक्टर के मुंबई स्थित घर पर आयकर विभाग ने लगातार तीन दिन तक सर्वे किया।विभाग ने कहा कि सूद ने विदेशी डोनर्स से 2.1 करोड़ का नॉन-प्रॉफिट जुटाया, जोकि इस तरह के लेनदेन को नियंत्रित करने वाले कानून का उल्लंघन है। अब तक की जांच में 20 ऐसी एंट्री का पता चला, जिन्हें देने वालों ने फर्जीवाड़े की बात स्वीकार की। उन्होंने नकद के बदले चेक जारी करने की बात भी मानी। CBDT के मुताबिक मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम समेत कुल 28 परिसरों पर छापेमारी की गई।