Vikrant Shekhawat : Mar 13, 2021, 10:14 AM
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी मात दी। लेकिन इस मैच में भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) की फील्डिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान बाउंड्री लाइन पर राहुल (KL Rahul) ने फील्डिंग का कुछ ऐसा नजारा दिखाया, जिसे देख मैदान के अंदर और बाहर सभी लोग हैरान रह गए।हवा में उड़े राहुलदरअसल अक्षर पटेल (Axar Patel) की गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) ने एक लंबा शॉट खेला। रॉय का ये शॉट बाउंड्री लाइन को पार कर छक्के के लिए जा ही रहा था, तभी केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार डाइव मार कर गेंद को पकड़ कर मैदान के अंदर फेंक दिया। राहुल की फील्डिंग का ये नजारा इतना गजब था कि सभी खिलाड़ी और कॉमेंटेटर भी उसे देख हैरान रह गए। राहुल की फील्डिंग की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ की जा रही है।
खराब बल्लेबाजी के चलते हारा भारतभारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कर ना सका। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके। इंग्लैंड ने आराम से हासिल किया लक्ष्य125 रनों का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम ने आराम से 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय (Jason Roy) ने 32 गेंदों में 4 चौके 3 छक्के की मदद से शानदार 49 रन बनाए। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट झटका। सीरीज का दूसरा मैच अहमदाबाद में ही 14 मार्च को खेला जाएगा।What an Effort from KL Rahul to save a 6 😳🔥 pic.twitter.com/k7hKiVGXNm
— Pranjal (@pranjal__one8) March 12, 2021