देश / डीजीसीए ने कोविड-19 के बीच अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 30 जून तक और बढ़ाया

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को भारत में अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों की आवाजाही पर निलंबन 30 जून, 2021 तक बढ़ा दिया। डीजीसीए द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उड़ानों पर यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय कार्गो संचालन व विशेष रूप से विमानन नियामक द्वारा अनुमति प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा।

Vikrant Shekhawat : May 28, 2021, 06:35 PM
दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने शुक्रवार को एक सर्कुलर में कहा कि भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों (Scheduled International Commercial Flights) की आवाजाही पर प्रतिबंध 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया है। DGCA के इस ऐलान के बाद अगले महीने के आखिर तक सभी अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर रोक रहेगी।

निर्धारित विदेशी उड़ानों पर प्रतिबंध 14 महीने के अंतराल के बाद 31 मई को समाप्त होना था। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 31 मई 2021 किया गया था। कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पिछले साल मार्च से ही निलंबित है।

हालांकि, मई 2020 में घरेलू उड़ानें फिर से शुरू हुई थीं। DGCA द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जरूरत महसूस किए जाने पर कुछ अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी लेकर उड़ानों को संचालित किया जा सकता है।

देश में इस महीने दूसरी बार 24 घंटे में कोरोना के 1.86 लाख नए मामले सामने आए हैं। 14 अप्रैल के बाद आज (शुक्रवार) को कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत ने शुक्रवार को 1,86,364 नए कोविड मामले दर्ज किए, जबकि पिछले 24 घंटों में 3,660 रोगियों ने कोरोनोवायरस के कारण दम तोड़ दिया।

14 अप्रैल के बाद यह दूसरी बार है जब भारत में कोविड के दो लाख से कम मामले दर्ज किए गए हैं। 25 मई को, भारत ने 14 अप्रैल के बाद पहली बार कोविड के 1.96 लाख मामले दर्ज किए थे। मौतों का आंकड़ा भी लगातार दो दिनों से 4,000 से नीचे बना हुआ हैं। संक्रमण से 3,660 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,18,895 हो गई है।