IND vs NZ / दूसरे T20 के अंतिम ओवर में भारत 6 विकेट से जीता, सीरीज 1-1 से बराबर

टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 06 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।रविवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी।

Vikrant Shekhawat : Jan 29, 2023, 10:36 PM
IND vs NZ: टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 06 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

रविवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। कप्तान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 19 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैंपमैन 14-14 और ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे 11-11 रन बनाकर आउट हुए।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए। कप्तान हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आए।

100 रनों का लक्ष्य भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 26 रन बनाए। ईशान किशन ने 19 रन जोड़े। माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला : शुभमन गिल चौथे ओवर में ब्रेसवेल की बॉल पर एलेन को कैच दे बैठे।

दूसरा : ईशान किशन रनआउट हुए। वे 9वें ओवर में खुद की गलती पर आउट हुए।

तीसरा : 11वें ओवर में ईश सोढ़ी ने राहुल त्रिपाठी को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया।

न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। यह कीवी टीम का इंडिया के खिलाफ टी-20 में सबसे कम स्कोर है।

कप्तान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 19 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैंपमैन 14-14 और ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे 11-11 रन बनाकर आउट हुए।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए। कप्तान हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आया।

चहल टी-20 में भारत के टॉप विकेट टेकर

चहल टी-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 91 विकेट हो गए हैं। चहल ने भुवनेंश्वर कुमार (90 विकेट) को पीछे छोड़ा है।

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

पहला : चौथे ओवर की तीसरी बॉल में युजवेंद्र चहल ने फिन एलेन को बोल्ड कर दिया।

दूसरा : 5वें ओवर की चौथी बॉल पर वाशिंगटन सुंदर ने कॉन्वे को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।

तीसरा : छठे ओवर की 5वीं बॉल पर हुड्ड ने ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड कर दिया।

चौथा : 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर कुलदीप ने डेरिल मिचेल को बोल्ड किया।

पांचवां : 13वें ओवर की चौथी बॉल पर मार्क चैपमैन रन आउट हुए।

छठा : 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने माइकल ब्रेसबेल का कमाल कैच पकड़ा। यह विकेट पंड्या ने लिया।

सातवां : 18वें ओवर में अर्शदीप ने ईश सोढ़ी को पंड्या के हाथों कैच कराया।

आठवां : अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में ही लोकी फर्ग्युसन को सुंदर के हाथों कैच कराया।

उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को मौका

कप्तान हार्दिक पंड्या ने दूसरे मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया है।

देखें प्लेइंग-11

भारत : ईशान किशान, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश साढ़ी, लोकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकनर।