Vikrant Shekhawat : Mar 04, 2022, 10:14 AM
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बीते दिन की सुस्ती जारी रही और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 722 अंक टूटकर 54,380 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 205 अंक फिसलकर 16,293 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन में जंग तेज होने के चलते संघर्ष के आठवें दिन सेंसेक्स 366 अंक टूटकर 55,102 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 108 अंक की गिरावट के साथ 16,498 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली थी।