Israel-Iran War / ईरान लेगा हानिया का बदला, सुप्रीम लीडर खामनेई ने जारी किया आदेश, इजराइल अलर्ट

हमास पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान उतावला हो रहा है. हानिया की मौत का गुस्सा ईरान ही नहीं बल्कि उसके प्राक्सीज़ में भी दिखाई दे रहा है. लेबनान के हिजबुल्लाह, इराक के इस्लामिक जिहाद, यमन में हूती और सीरिया के शिया गुट पहले ही धमकी दे चुके हैं कि इजराइल को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी. अब ईरान के सुप्रीम लीडर ने IRGC और ईरान आर्मी को ऑर्डर दिया है कि वे बदले की तैयारी करें.

Vikrant Shekhawat : Aug 01, 2024, 11:25 AM
Israel-Iran War: हमास पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान उतावला हो रहा है. हानिया की मौत का गुस्सा ईरान ही नहीं बल्कि उसके प्राक्सीज़ में भी दिखाई दे रहा है. लेबनान के हिजबुल्लाह, इराक के इस्लामिक जिहाद, यमन में हूती और सीरिया के शिया गुट पहले ही धमकी दे चुके हैं कि इजराइल को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी. अब ईरान के सुप्रीम लीडर ने IRGC और ईरान आर्मी को ऑर्डर दिया है कि वे बदले की तैयारी करें.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ईरान सुप्रीम लीडर अली खामनेई ने इजराइल पर सीधे अटैक करने का आदेश जारी किया है. सुप्रीम लीडर ने हानिया की मौत के बाद ही कहा था कि इजराइल को हमारे मेहमान को मारने की कीमत चुकानी होगी.

हत्या के बाद सुप्रीम लीडर के घर ईरान के टॉप अधिकारियों की बैठक हुई, माना जा रहा है इसी बैठक में बदला लेने का फैसला लिया गया है. ताजा खबरों से लग रहा है कि ईरान इजराइल पर एक बड़ा हमला कर सकता है.

कई तरफ से हो सकता है हमला

ईरान पहले भी इजराइल पर सीधे अटैक कर चुका है, लेकिन तब उसके सभी रॉकिट्स और ड्रोन इजराइल और उसकी एलायंस फोर्सिस ने रोक दिए थे. ईरान मिलिट्री कमांडर इसी तरह का दूसरा हमला करने की तैयारी में जुट गए हैं. खबर ये भी है कि मिलिट्री कमांडर हमले के उन तरीकों को तलाश कर रहे हैं, जिनमें आम नागरिकों की जान न जाए.

ईरान इस बार अपने प्रॉक्सीज के साथ मिलकर हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है. अगर इजराइल के ऊपर सीरिया, इराक, यमन, लेबनान और ईरान की और से एक समय में अटैक होता है तो उसके एयर डिफेंस सिस्टम को उन्हें रोक पाना मुश्किल होगा.

जानकार मानते हैं कि सैकड़ों रॉकेट्स में से भी अगर दो-तीन रॉकेट इजराइल के एयर डिफेंस को भेदकर शहरों में गिरते हैं, तो ईरान कह सकता है कि उसने हानिया की मौत का बदला ले लिया है.

इजराइल अलर्ट

हानिया की मौत के बाद इजराइल अलर्ट पर है. हालांकि इजराइल ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ये बाद भी किसी से छिपी नहीं कि इजराइल का ऐसे ऑपरेशन्स को अंजाम देने का लंबा इतिहास रहा है.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को ईरान की जवाबी कार्रवाई की धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईरान किसी भी मोर्चे पर हमारे खिलाफ किसी भी आक्रामक कार्रवाई की भारी कीमत वसूलेगा.

अमेरिका ने झाड़ा अपना पलड़ा

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हानिया की हत्या में किसी तरह से अमेरिका के जुड़े होने से इंकार किया है. न्यूज एशिया को दिए एक इंटरव्यू में ब्लिंकन ने कहा कि हानिया के हत्या के बारे में अमेरिका को कोई जानकारी नहीं थी न ही अमेरिका इसमें शामिल था.