Vikrant Shekhawat : Jul 29, 2021, 03:13 PM
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निकलजे उर्फ छोटा राजन की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उसे आज यानी गुरुवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छोटा राजन ने पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इससे पहले जब अप्रैल महीने में छोटा राजन कोरोना वायरस से ग्रसित हुआ था, तब भी उसे एम्स में ही एडमिट कराया गया था। फिलहाल, 61 वर्षीय छोटा राजन कई क्रिमिनल केसों में तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है। साल 2015 में गिरफ्तारी और फिर इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद से वह तिहाड़ जेल की हाई सिक्युरिटी वाली सेल में बंद है।गौरतलब है कि 61 वर्षीय छोटा राजन असली नाम राजेंद्र निकलजे है। उसके खिलाफ हत्या और जबरन वसूली सहित करीब 70 मामले दर्ज हैं। साल 2011 में हुई एक पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए छोटा राजन को 2018 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके साथ ही मुंबई में उसके खिलाफ लंबित सभी आपराधिक मामले सीबीआई को स्थानांतरित कर दिए गए थे और एक विशेष अदालत का गठन किया गया था।