स्पोर्ट्स / सिंधु जापान ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं, प्रणीत भी अगले दौर में; प्रणॉय हारे

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने गुरुवार को प्री-क्वार्टरफाइनल में जापान की आया ओहोरी को हराया। पांचवीं वरीय सिंधु ने यह मुकाबला 11-21, 21-10, 21-13 से अपने नाम किया। यह एक घंटा और एक मिनट तक चला। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये सिंधु को चौथी वरीय जापान की अकाने यामागुची की हराना होगा।

Dainik Bhaskar : Jul 25, 2019, 05:00 PM
खेल डेस्क. भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने गुरुवार को प्री-क्वार्टरफाइनल में जापान की आया ओहोरी को हराया। पांचवीं वरीय सिंधु ने यह मुकाबला 11-21, 21-10, 21-13 से अपने नाम किया। यह एक घंटा और एक मिनट तक चला। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये सिंधु को चौथी वरीय जापान की अकाने यामागुची की हराना होगा।

सिंधु अपने से ऊंची रैंकिंग वाली विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ 15 में से 10 मुकाबले जीत चुकी हैं। हालांकि, पिछले सप्ताह इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में यामगुची ने उन्हें हराया था। तब वे इस साल अपना पहला खिताब जीतने से चूक गई थीं।

प्रणॉय ने पिछले मैच में किदांबी श्रीकांत को हराया था

मेन्स सिंगल्स में भारत के साई प्रणीत ने जापान के कान्ता सुनेयामा को हराया। प्रणीत ने यह मुकाबला 21-13, 21-16 से अपने नाम किया। दूसरी ओर पिछले मैच में किदांबी श्रीकांत को हराने वाले एचएस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें डेनमार्क के रासमस गेम्के ने 21-9, 21-15 से हराया।