Vikrant Shekhawat : Oct 28, 2021, 08:57 AM
नई दिल्ली: जापान की कंपनी ALI Technologies ने दुनिया की पहली प्रैक्टिकल होवर बाइक XTURISMO लिमिटेड एडीशन का वीडियो जारी किया है. जापान में उड़ने वाली बाइक की बिक्री भी शुरू हो गई है. इस बाइक की कीमत करीब 6 लाख 80 हजार डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ रुपये रखी गई है. मंगलवार से इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है. कंपनी का कहना है कि फिलहाल ‘एक्स टूरिजमो लिमिटेड एडिशन’ (Ex Tourismo Limited Edition) नाम की इस बाइक को शहर से दूर खुली जगहों पर ही उड़ाया जा सकेगा.फ्लाइंग बाइक की खासियतयह एक इंटरनल कंबशन इंजन के साथ इलेक्ट्रिकली ऑपरेट होती है. कंपनी का टारगेट 2025 तक इलेक्ट्रिक वर्जन लाने का टारगेट है. फ्लाइंग बाइक का वजन करीब 300 किलोग्राम है. बाइक की लंबाई 3.7 मीटर, चौड़ाई 2.4 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है. अभी इसमें केवल एक पायलट ही बैठ सकता है.