इयरबड्स / JBL C115 ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत 4,999 रुपये

ऑडियो कंपनी JBL ने भारत में अपने शानदार JBL C115 वायरलेस इयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। इस इयरबड को इन-इयर डिजाइन दिया गया है। प्रमुख फीचर की बात करें तो यूजर्स को JBL C115 में गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें दमदार बैटरी दी गई है, जो छह घंटे का बैकअप देती है।

Vikrant Shekhawat : Jan 21, 2021, 05:30 PM
ऑडियो कंपनी JBL ने भारत में अपने शानदार JBL C115 वायरलेस इयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। इस इयरबड को इन-इयर डिजाइन दिया गया है। प्रमुख फीचर की बात करें तो यूजर्स को JBL C115 में गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें दमदार बैटरी दी गई है, जो छह घंटे का बैकअप देती है।

स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने JBL C115 इयरबड्स में टच कंट्रोल दिया है, जिसके जरिए यूजर्स कॉल पिक/कट और म्यूजिक बदलने के साथ वॉइस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके साथ ही इयरबड्स में शानदार साउंड के लिए प्योर बास दिया गया है। इसके अलावा JBL C115 में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में छह घंटे का बैकअप देती है। वहीं, इसका वजन 73 ग्राम है।

मिलेंगे 5.8mm के ड्राइवर्स

JBL C115 इयरबड्स में 5.8mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 मिलेगा।  

कीमत

कंपनी ने नए JBL C115 इयरबड्स की कीमत 4,999 रुपये रखी है। इस इयरबड्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India से खरीदा जा सकता है। वहीं, यह इयरफोन ग्राहकों के लिए ब्लैक, मिंट, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

JBL Quantum

बता दें कि जेबीएल ने जून 2020 में JBL Quantum हेडफोन को लॉन्च किया था। इस हेडफोन की शुरुआती कीमत 2,499 रुपये है। JBL हेडफोन्स डिटैचेबल या फ्लिप-अप बूम माइक्रोफोन दिए गए हैं जबकि अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग कनेक्टिविटी ऑफर की गई है। सभी हेडफोन 3.5mm कनेक्टिविटी के साथ में आते हैं, जबकि कुछ वेरिएंट में USB 2.4GHz वायरलेस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। गेमिंग हेडफोन में वॉयस लैगिंग ने हो, इसके लिए 3.5mm या फिर USB कनेक्टिविटी पसंद किया जाता है।

JBL Quantum  600 और JBL Quantum 800 में एक अलग USB डोंगल के माध्यम से 2.4GHz वायरलेस के रूप में वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। जबकि Quantum 800 में इसके अलावा ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी भी मिलेगी।