Vikrant Shekhawat : Oct 15, 2021, 12:21 PM
JEE Advance 2021 Result: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस 2021 का परिणाम कल यानी 15 अक्टूबर 2021 को जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर ने 3 अक्टूबर 2021 को JEE एडवांस 2021 की परीक्षा आयोजित की थी. आंसर-की 10 अक्टूबर 2021 को जारी की गई थी और छात्रों को ऑब्जेक्शन उठाने का भी मौका दिया गया था.JEE एडवांस 2021 फाइनल आंसर की 15 अक्टूबर को होगी जारीJEE एडवांस 2021 फाइनल आंसर की 15 अक्टूबर को परिणामों के साथ जारी की जाएगी. आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे के आस-पास ही शुरू होगा. 16 अक्टूबर से IITs और NITs में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होगी और जोसा द्वारा आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर आयोजित की जाएगी.JEE एडवांस 2021 रिजल्ट की तारीख और समयजेईई एडवांस 2021 का रिजल्ट 15 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे तक घोषित कर दिया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑफिशियल नोटिफिकेशन में परिणाम जारी करने का समय स्पेसिफाइड नहीं है. हालांकि, AAT के शुरू होने का समय मेंशन है. उम्मीदवार ये बात भी ध्यान रखें कि परिणाम उम्मीदवारों को मेल नहीं किया जाएगा. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट लेंयJEE एडवांस 2021 रिजल्ट - पासिंग / क्वालीफाइंग क्राइटेरियाजेईई एडवांस 2021 को क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को तीन विषयों में से प्रत्येक में न्यूनतम 10% स्कोर करना होगा - भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ-साथ तीनों में कुल 35% होने चाहिए.यह मानक मानदंड है जिसके आधार पर छात्रों को क्वालीफाई किया जाएगा. इसके बाद क्वालीफाई करने वाले छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.