Bollywood Celeb / करिश्मा तन्ना नजर आई ग्रैंडियोर लाइफस्टाइल मैगज़ीन के कवर पेज पर

टेलीविज़न और फिल्म जगत का जाना-माना नाम, करिश्मा तन्ना, इन्होने बतौर करैक्टर आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था और आज इतने सालो के बाद, इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा होते हुए, उनकी एक्टिंग स्किल्स को सराहना मिल रही है।उन्हें ऑडियंस से वह प्यार मिल रहा है जिसकी वो हमेशा से हकदार रही हैं।

न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | टेलीविज़न और फिल्म जगत का जाना-माना नाम, करिश्मा तन्ना, इन्होने बतौर करैक्टर आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था और आज इतने सालो के बाद, इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा होते हुए, उनकी एक्टिंग स्किल्स को सराहना मिल रही है।उन्हें ऑडियंस से वह प्यार मिल रहा है जिसकी वो हमेशा से हकदार रही हैं।

एक नेचुरल और वर्सटाइल एक्ट्रेस है करिश्मा ताना, और अब लीडिंग फैशन मैगज़ीन ग्रैंडियोर लाइफस्टाइल के सितम्बर इशू के कवर पेज पर नजर आ रही है। 

अपने चाहने वालो के साथ यह कवर पेज शेयर करते हुए करिश्मा ने अपने सोशल मीडिया पर कवर पेज को रिलीज़ किया. लाल रंग की ड्रेस अपने एक्ट्रेस बाला की हॉट एंड खुबसूरत दिखाई दे रही हैं.

करिश्मा ने पोपुलर शो “क्योंकि सास भी कभी बहु थी” से अपना करियर शुरू किया, और बहुत ही जल्द अपना एक खास मुकाम बना लिया.

करिश्मा ने बिग्ग-बॉस में भी हिस्सा लिया था, इसके साथ उन्होंने जरा नाचके दिखा, नच-बलिये, और झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया हैं.

अगर फिल्मो की बात करे तो, करिश्मा ने दोस्ती और ग्रैंड मस्ती जैसी मूवीज में काम किया हैं, लेकिन राजकुमार हिरानी निर्देशित संजू से उन्हें असली पहचान मिली.

आज इतने सालो के बाद उनकी मेहनत और लगन रंग ला रही है और ऑडियंस उन्हें वह प्यार दे रही है जिसकी वह हकदार है।