Hollywood / Khloe Kardashian ने ब्लैक बिकिनी में फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, तस्वीरें देख हो जाएंगे हुस्न पर फिदा

हॉलीवुड स्टार क्लोई कार्दशियन कार्दशियन (Khloe Kardashian) क्लोई एक फेमस अमेरिकन मीडिया पर्सनैलिटी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में एक टीवी सीरीज 'कीपिंग अप विद कार्दशियन' से की थी। क्लोई सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। क्लोई की तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर छा जाती हैं। अब हाल ही में क्लोई ने अपने कुछ फोटोज शेयर किए ह

क्लोई कार्दशियन के बिकिनी फोटोज ने मचाया तहलका

हॉलीवुड स्टार क्लोई कार्दशियन कार्दशियन (Khloe Kardashian) क्लोई एक फेमस अमेरिकन मीडिया पर्सनैलिटी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में एक टीवी सीरीज 'कीपिंग अप विद कार्दशियन' से की थी। क्लोई सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। क्लोई की तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर छा जाती हैं। अब हाल ही में क्लोई ने अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं, इन तस्वीर में वह ही बेहद ही बोल्ड लग रही हैं। क्लोई की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यहां देखें क्लोई कार्दिशयन के फोटोज।


क्लोई ने ब्लैक बिकिनी में ढाया कहर

इन तस्वीरों में क्लोई कार्दशियन ब्लैक कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। फोटोज में क्लोई दीवार से सटकर पोज दे रही हैं।


क्लोई कार्दशियन का हेयरस्टाइल

ब्लैक बिकिनी के साथ क्लोई ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है। फोटो में क्लोई का यह बोल्ड अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।


बालों को संवारती नजर आईं क्लोई कार्दशियन

इस तस्वीर में क्लोई अपने बालों को संवारती नजर आ रही हैं। फोटो में क्लोई का यह लुक फैंस के होश उड़ा रहा है।


क्लोई ने फ्लॉन्ट किए टोन्ड लेग्स

इस तस्वीर में क्लोई कार्दशियन अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी आंखों पर काला चश्मा लगाकर पोज दे रही हैं।


क्लोई कार्दशियन ने लिखा ये कैप्शन

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए क्लोई कार्दशियन ने कैप्शन में लिखा, "जब आपकी बहन आपके सभी एंगल जानती हो। केंडल जेनर।"


केंडल जेनर ने क्लोई की तस्वीरों पर किया रिएक्ट

क्लोई द्वारा शेयर किए गए इन फोटोज पर रिएक्ट करते हुए केंडल जेनर ने लिखा, "मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।"