- भारत,
- 11-Oct-2021 11:13 PM IST
कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है जबकि हार के साथ ही RCB का सफर टूर्नामेंट में यही समाप्त हो गया है। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 138/7 का स्कोर बनाया था औक 139 रनों के टारगेट को KKR ने आखिरी ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता(KKR) की शुरुआत अच्छी रही। पांच ओवर के खेल में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 41 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने गिल (29) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने राहुल त्रिपाठी (6) को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। वेंकटेश अय्यर (26) हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। नितीश राणा (23) की विकेट चहल के खाते में आई।
- पारी के चौथे ओवर में शुभमन गिल ने जॉर्ज गार्टन के खिलाफ लगातार तीन चौके लगाए थे।
- पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने 32 गेंदों पर 41 रन जोड़े।
- पावरप्ले तक KKR का स्कोर 48/1 था।
- सुनील नरेन ने अपना खाता पहली ही गेंद पर छक्के के साथ खोला था और डैन क्रिश्चियन के एक ओवर में उन्होंने 3 छक्के लगाए।
- नितीश राणा और सुनील नरेन ने चौथे विकेट के लिए 20 गेंदों पर 31 रन जोड़े।
- सुनील नरेन ने 15 गेंदों पर (26) रन बनाए। उनकी विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाई और यह उनके टी-20 करियर की 100वीं विकेट भी रही।
- विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े थे।
- पडिक्कल इस सीजन अभी तक 411 रन बना चुके हैं। पिछले साल भी उन्होंने 15 पारियों में 473 रन बनाए थे।
- पावरप्ले तक RCB का स्कोर 53/1 था।
- दूसरे विकेट के लिए केएस भरत और कोहली ने 27 गेंदों पर 20 रन जोड़े।
- केएस भरत ने 16 गेंदों पर (9) रनों की धीमी पारी खेली।
- विराट कोहली (39) को सुनील नरेन ने IPL में तीसरी बार आउट किया।
- कोहली (901) टी-20 क्रिकेट में 900 चौके लगाने वाले शिखर धवन (986) के बाद दूसरे भारतीय बने।
- सुनील नरेन (4/21) ये तीसरा मौका है, जब उन्होंने RCB के खिलाफ एक पारी में चार विकेट चटकाए हो।
- ये 8वां मौका रहा जब नरेन ने एक पारी में चार विकेट लिए हो। इस मामले में उन्होंने लसिथ मलिंगा (7) को पीछा छोड़ा।