KKR vs LSG / कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

IPL में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहें हैं। दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। आज लखनऊ जीतकर क्वालिफाई कर सकती है। वहीं कोलकाता जीत कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखेगी।

Vikrant Shekhawat : May 20, 2023, 07:07 PM
KKR vs LSG: IPL में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहें हैं। दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। आज लखनऊ जीतकर क्वालिफाई कर सकती है। वहीं कोलकाता जीत कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखेगी।

हेड टु हेड में लखनऊ आगे

हेड टु हेड की बात करें तो कोलकाता और लखनऊ के बीच अब तक कुल 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों बार लखनऊ को जीत मिली।

पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। टिक कर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी यहां आसानी से बड़ा स्कोर कर सकते हैं। इस सीजन के शुरुआती मैचों में यहां खूब रन बने, ऐसे में आज भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

वेदर कंडीशन

शनिवार 20 मई को कोलकाता में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना है। आंधी भी चल सकती है। रात का टेम्परेचर 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा।

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्‌डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: युद्धवीर सिंह चरक, कृष्णप्पा गौतम।