Taarak Mehta / 'मिसेज हाथी' टॉलीवुड में भी कमा चुकी हैं नाम, जानिये एक एपिसोड की कितनी है फीस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सबसे पसंदीदा टीवी शो में से एक है। इस शो के कलाकारों को पूरे देश में दर्शकों से बहुत प्रशंसा और प्यार मिला है और हर किरदार ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। शो के हर किरदार से लोग एक जुड़ाव महसूस करते हैं। डॉक्टर हाथी की पत्नी कोमल का किरदार अंबिका रंजनकर निभा रही हैं। कोमल हाथी का रोल अंबिका रंजनकर निभा रही हैं।

Jansatta : Jul 10, 2020, 03:45 PM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सबसे पसंदीदा टीवी शो में से एक है। इस शो के कलाकारों को पूरे देश में दर्शकों से बहुत प्रशंसा और प्यार मिला है और हर किरदार ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। शो के हर किरदार से लोग एक जुड़ाव महसूस करते हैं। डॉक्टर हाथी की पत्नी कोमल का किरदार अंबिका रंजनकर निभा रही हैं। कोमल हाथी का रोल अंबिका रंजनकर निभा रही हैं। बता दें कि अंबिका साउथ इंडियन सीरियल की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। आइए जानते हैं कोमल हाथी यानि अंबिका रंजनकर की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

एकता कपूर के सीरियल में कर चुकी हैं काम: आपको बता दें कि अंबिका ने एकता कपूर के शो ‘कसम से’ में काम किया था। हालही में उन्होंनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर शो की एक तस्वीर भी शेयर की थी और उसके कैप्शन में लिखा था, ‘इस शो से बहुत सारी यादें जुड़ी हैं और बहुत सारे नए फ्रेंड्स बनें।’ अंबिका इंस्टाग्राम के जरिए फैंस से और अपने दोस्तों के साथ कनेक्टेड रहती हैं।

फिल्मों में कर चुकी हैं काम: रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबिका प्रियदर्शन के निर्देशन में 2001 की हिंदी फिल्म ‘ये यार घर ये मेरा घर का’ हिस्सा थीं। वह 1993 में ज़ी टीवी के फिल्मी चक्कर में और 1994 में SAB TV के ‘हैला कौन है जनाब’ में भी नजर आईं थीं। वह 1995 में अशोक पंडित द्वारा टेलिविजन धारावाहिक, ‘हंसते-खेलते’ में भी नज़र आई थीं। 2004 में, उन्हें ज़ी टीवी पर हिंदी धारावाहिक ‘हम सब बाराती’ में भी चित्रित किया गया था।

हर एपिसोड का कितना लेती हैं: रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबिका रंजनकर को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड के लिए करीबन 25 से 30 हजार रुपए मिलते हैं। शो में कोमल हाथी के किरदार को काफी पसंद किया जाता है और वह शो में एक कुशल हाउसवाइफ के किरदार में दिखती हैं। इस शो में सबसे ज्यादा जेठालाल यानि दिलीप जोशी को पैसे मिलते हैं और उनके बराबर तारक मेहता यानि शैलेष लोढ़ा को मिलता है।