बॉलीवुड / जानें सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट पर लिखे इस फॉर्मूले का क्या है मतलब, सोशल मीडिया पर हो रही है Viral

सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है। एक्टर के फैंस सोशल मीडिया पर उनके निधन को लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं। सुशांत खुद को इंट्रोवर्ट कहते थे और कम ही बोलते थे, लेकिन वह हमेशा ही अपने कपड़ों से काफी कुछ कह जाते थे। सुशांत अक्सर ही खास स्लोगन वाली टीशर्ट पहने दिखते थे। जिनमें कुछ ना कुछ मैसेजेस होते थे।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अचानक मौत ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है। एक्टर के फैंस सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके निधन को लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं। सुशांत खुद को इंट्रोवर्ट कहते थे और कम ही बोलते थे, लेकिन वह हमेशा ही अपने कपड़ों से काफी कुछ कह जाते थे। सुशांत अक्सर ही खास स्लोगन वाली टीशर्ट (Sushant Singh Rajput T-Shirt) पहने दिखते थे। जिनमें कुछ ना कुछ मैसेजेस होते थे। सुशांत अक्सर ही अलग-अलग स्लोगन्स की टी-शर्ट पहने दिखते थे। इस बीच उनकी एक टी-शर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही तरह की चर्चा देखने को मिल रही है। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की इस टी-शर्ट में एक फॉर्मूला लिखा हुआ है, जो अब चर्चा में बनी हुई है।

सुशांत सिंह राजपूत की इस ब्राउन टी-शर्ट में लिखा है- 'Don't be a d3s/dt3।' दरअसल, यह फिजिक्स का एक फॉर्मूला है, जिसका मतलब है - 'Jerk यानी झटका'। मतलब एक्टर की इस टी-शर्ट में लिखा है - 'Don't be a Jerk'। सुशांत की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अब उनके फैंस स्टार किड्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सुशांत के फैन उनकी इस तस्वीर को उनके IQ का जीता-जागता एग्जाम्पल बता रहे हैं और कह रहे हैं कि उनका आईक्यू बॉलीवुड के स्टार किड्स से काफी ज्यादा था।

बता दें सुशांत सिंह राजपूत को फिजिक्स में खासी दिलचस्पी थी। इसके अलावा मैथ्स और साइंस में भी उनको काफी नॉलेज थी। सुशांत ने साल 2003 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया में 7वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी) की पढ़ाई भी शुरू की थी, लेकिन तीसरे साल में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। यही नहीं सुशांत फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड विनर भी थे। सुशांत को साइंस में बहुत दिलचस्पी थी, अंतरिक्ष से उनको इतना प्यार था कि, वह एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की तरफ ले आई।