Vikrant Shekhawat : Mar 05, 2021, 11:25 AM
Lenovo ने अपना नया 2-in-1 लैपटॉप Lenovo Yoga 6 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप की खासियत है कि यूजर्स इसे टैबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। लेनोवो योगा 6 लैपटॉप का डिजाइन आकर्षक है और इसमें कपड़े का उपयोग किया गया है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डिवाइस में AMD Ryzen 7 4700U प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप में टच डिस्प्ले मिलेगा।
Lenovo Yoga 6 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने Lenovo Yoga 6 में 13.6 इंच का एफएचडी टच आईपीएस LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए AMD Ryzen 7 4700U प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 18 घंटे का बैकअप देती है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो लेनोवो योगा 6 लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 6, यूएसबी 3.2 टाइप-ए जेन 1, दो यूएसबी 3.2 टाइप-सी जेन 2 पोर्ट, हेडफोन जैक और माइक्रोफोन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस लैपटॉप का वजन 1.32 किलोग्राम है।
Lenovo Yoga 6 की कीमत
लेनोवो के नए Yoga 6 की असल कीमत 1,21,690 रुपये है, लेकिन इसे प्रमोशनल ऑफर के तहत केवल 86,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को इस डिवाइस के साथ एक बैकपैक और ब्लूटूथ माउस मुफ्त में मिलेगा। वहीं, इसकी बिक्री 10 मार्च से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी।
ThinkPad X13 Gen 2
बता दें कि लेनोवो ने फरवरी 2021 में Lenovo ThinkPad X13 Gen 2 लैपटॉप को पेश किया था। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,299 डॉलर (करीब 93,961 रुपये) है। कंपनी ने Lenovo ThinkPad X13 लैपटॉप के इंटेल मॉडल में 13.3 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। इसके साथ ही लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए vPro सपोर्ट के साथ 11 जनरेशन की लेटेस्ट इंटेल कोर आई7 चिपसेट मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह लैपटॉप 1080p वेबकैम और Windows Hello biometric सपोर्ट से लैस है।
कनेक्टिविटी के लिए Lenovo ThinkPad X13 लैपटॉप में वाई-फाई, 5G, दो यूएसबी-ए पोर्ट, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और एक फुल साइज एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में पावरफुल बैटरी मिलेगी।
Lenovo Yoga 6 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने Lenovo Yoga 6 में 13.6 इंच का एफएचडी टच आईपीएस LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए AMD Ryzen 7 4700U प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 18 घंटे का बैकअप देती है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो लेनोवो योगा 6 लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 6, यूएसबी 3.2 टाइप-ए जेन 1, दो यूएसबी 3.2 टाइप-सी जेन 2 पोर्ट, हेडफोन जैक और माइक्रोफोन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस लैपटॉप का वजन 1.32 किलोग्राम है।
Lenovo Yoga 6 की कीमत
लेनोवो के नए Yoga 6 की असल कीमत 1,21,690 रुपये है, लेकिन इसे प्रमोशनल ऑफर के तहत केवल 86,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को इस डिवाइस के साथ एक बैकपैक और ब्लूटूथ माउस मुफ्त में मिलेगा। वहीं, इसकी बिक्री 10 मार्च से ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी।
ThinkPad X13 Gen 2
बता दें कि लेनोवो ने फरवरी 2021 में Lenovo ThinkPad X13 Gen 2 लैपटॉप को पेश किया था। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,299 डॉलर (करीब 93,961 रुपये) है। कंपनी ने Lenovo ThinkPad X13 लैपटॉप के इंटेल मॉडल में 13.3 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। इसके साथ ही लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए vPro सपोर्ट के साथ 11 जनरेशन की लेटेस्ट इंटेल कोर आई7 चिपसेट मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह लैपटॉप 1080p वेबकैम और Windows Hello biometric सपोर्ट से लैस है।
कनेक्टिविटी के लिए Lenovo ThinkPad X13 लैपटॉप में वाई-फाई, 5G, दो यूएसबी-ए पोर्ट, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और एक फुल साइज एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में पावरफुल बैटरी मिलेगी।