गेमिंग फोन / 18GB रैम के साथ Lenovo Legion 2 Pro गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

लेनोवो ने अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Legion 2 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन अभी केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। 18जीबी तक की रैम ऑप्शन वाले इस फोन की शुरुआती कीमत चीन में 3699 युआन (करीब 42 हजार रुपये) है। कंपनी भारत में भी इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकती है।

Vikrant Shekhawat : Apr 09, 2021, 10:58 AM
लेनोवो ने अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Legion 2 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन अभी केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है। 18जीबी तक की रैम ऑप्शन वाले इस फोन की शुरुआती कीमत चीन में 3699 युआन (करीब 42 हजार रुपये) है। कंपनी भारत में भी इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं कि लेनोवो लीजन 2 प्रो में क्या कुछ है खास जो इसे एक फ्लैगशिप डिवाइस बनाते हैं।

लेनोवो लीजन 2 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080x2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.92 इंच का सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। फोन का डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 720Hz के टच रिस्पॉन्स रेट के साथ आता है। 18जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।

फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का मोटराइज्ड साइड पॉप-अप कैमरा मिलेगा। फोन ऑडियो जूम सपॉर्ट फीचर से लैस है। इसके कैमरे से यूजर 8K और 4K विडियो भी शूट कर सकते हैं।

बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 5500mAh की बैटरी मिलेगी जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो इस फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Legion OS दिया गया है। फोन की खास बात है कि इसमें ट्विन-टर्बो फैन ऐक्टिव कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो हेवी यूसेज के दौरान फोन को ठंडा रखता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 5G और दो टाइप-C यूएसबी पोर्ट मिलते हैं।