Vikrant Shekhawat : Jun 02, 2021, 08:11 PM
Special | जंगल सफारी का आनंद लेते समय कभी-कभी ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिसे आप जिंदगी भर नहीं भूला सकते हो। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में जो दिख रहा है वो सांस थमा देने वाला है। वीडियो में एक खुली जीप में कुछ लोग बैठे हुए जंगल सफारी का भ्रमण कर रहे हैं तभी एक शेर खुली जीप पर अटैक कर देता है।शेर इतनी तेजी से जीप पर अटैक करती है कि उसमें बैठे यात्री भी सहम जाते हैं। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि शेर जीप में जाकर लोगों के बीच में मौज मस्ती करने लगती है। जीप में पीछे बैठा कोई यात्री इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लेता है।
हालांकि, यह वीडियो कहा और कब का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। द अनएक्सप्लेंड नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लगभग 17 लाख लोग देख चुके हैं। वहीं, नौ हजार से अधिक लोग रीट्वीट कर चुके हैं। इस वीडियो को एक जून को ही शेयर किया गया है।New wildlife experience 😬 pic.twitter.com/4ZpJEPwHtZ
— The Unexplained (@Unexplained) June 1, 2021