Coronavirus India / दूसरी लहर के तांडव के बाद आई राहत की खबर, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में जमकर तांडव मचाया और हर दिन हजारों जानें लीं। लेकिन इस बीच एक बार फिर राहत की खबर आ रही है। दरअसल, बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 1,27,510 नए मामले देखने को मिले हैं। पिछले 2 महीनों में ये आंकड़ा पहली बार इतना नीचे गया है। यानी कोरोना की रफ्तार फिर धीमी पड़ने लगी है। सक्रिय मामलों की बात करें को ये आंकड़ा 18, 95,520 पर है।

Vikrant Shekhawat : Jun 01, 2021, 10:45 AM
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में जमकर तांडव मचाया और हर दिन हजारों जानें लीं। लेकिन इस बीच एक बार फिर राहत की खबर आ रही है। दरअसल, बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 1,27,510 नए मामले देखने को मिले हैं। पिछले 2 महीनों में ये आंकड़ा पहली बार इतना नीचे गया है। यानी कोरोना की रफ्तार फिर धीमी पड़ने लगी है। सक्रिय मामलों की बात करें को ये आंकड़ा 18, 95,520 पर है। 43 दिनों में ये पहली बार है जब सक्रिय मामले 20 लाख से नीचे देखे गए हैं। केवल 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,30,572 की कमी आई है।

वहीं  24 घंटों में 2,795  लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3, 31,895 हो गया है। 

लगातार बढ़ रहा रिकवरी रेट

देश भर में अब तक 2,59,47,629 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। सिर्फ बीते 24 घंटों के दौरान 2,55,287 मरीज ठीक हुए। लगातार 19वें दिन देखा गया कि दैनिक नए मामलों की तुलना में ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। रिकवरी रेट फिलहाल 92.09% पर है और लगातार बढ़ रहा है। साप्ताहिक संक्रमण दर की बात करें तो ये फिलहाल 8.64%. पर है। इसके साथ ही दैनिक कोरोना संक्रमण दर 6.62% पर आ गई है।

लगायी गयीं कोविड-19 टीके की 21.6 करोड़ खुराक

कोरोना के कहर के बीच वैक्सीन से बड़ी राहत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 21.6 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 12,23,596 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 13,402 को दूसरी खुराक लगायी गयी।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 1% के नीचे

इधर, दिल्ली में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है और कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% के नीचे (0.99%) पहुंच गया है। 19 मार्च के बाद यह पहली बार है जब पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे है। दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 648 नए मामले सामने आए हैं जबकि 86 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।