Vikrant Shekhawat : May 20, 2023, 11:33 PM
KKR vs LSG: लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। क्रुणाल पंड्या की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बनी है। टीम ने कोलकाता को एक रन से हराया। लखनऊ की इस जीत से कोलकाता नाइट राइडर्स रेस से बाहर हो चुकी है। कोलकाता मौजूदा सीजन से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी है। मैच 68 के बाद अब प्लेऑफ की एक स्थान खाली है। इसके लिए बेंगलुरु, मुंबई और राजस्थान रेस में हैं।ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में कोलकाता के बल्लेबाज 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन ही बना सके।ऐसे गिरे कोलकाता के विकेटपहला: छठे ओवर की 5वीं बॉल पर कृष्णप्पा गौतम ने वेंकटेश अय्यर को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया।दूसरा : 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवि बिश्नोई ने नीतीश राणा को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया।तीसरा : 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने जेसन रॉय को बोल्ड कर दिया।चौथा : यश ठाकुर ने 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर गुरबाज को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया।पांचवां : 16वें ओवर की चौथी बॉल पर रवि बिश्नोई ने आंद्रे रसेल को बोल्ड कर दिया।कोलकाता की धमाकेदार शुरुआतकोलकाता ने धमाकेदार शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर आउट हुए।रॉय-वेंकटेश की अर्धशतकीय साझेदारी177 रन का टारगेट चेज करने उतरे कोलकाता के ओपनर्स ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी। जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने 35 बॉल पर 61 रन बनाए। इस पार्टनरशिप को कृष्णप्पा गौतम ने वेंकटेश को आउट करके तोड़ा।पूरन की फिफ्टी से लखनऊ ने बनाए 176 रन
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए।ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 30 बॉल पर 58 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने 28, प्रेरक मांकड़ ने 26 और आयुष बडोनी 25 रन का योगदान दिया।वैभव अरोरा, शार्दूल ठाकुर और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए।ऐसे गिरे लखनऊ के विकेटपहला: तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर हर्षित राणा ने करण शर्मा को शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया।दूसरा : 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर वैभव अरोरा ने प्रेरक मांकड़ को हर्षित राणा के हाथों कैच कराया।तीसरा : 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर वैभव अरोरा ने मार्कस स्टोइनिस को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराया।चौथा : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर सुनील नरेन ने क्रुणाल पंड्या को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया।पांचवां: 11वें ओवर की पहली बॉल पर वरुण चक्रवर्ती ने डी कॉक को रसेल के हाथों कैच कराया।छठा : 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर सुनील नरेन ने आयुष बडोनी को शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया।सातवां : 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने निकोलस पूरन को अय्यर के हाथों कैच कराया।आठवां: 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने रवि बिश्नोई को बोल्ड कर दिया।पूरन ने जमाया सीजन का दूसरा अर्धशतकनिकोलस पूरन ने सीजन की दूसरी फिफ्टी जमाई। यह उनके करियर की छठी फिफ्टी है। पूरन ने 28 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की। पूरन 30 बॉल पर 58 रन बनाकर आउट हुए।पूरन-बडोनी की अर्धशतकीय साझेदारीडी कॉक का विकेट गंवाने के बाद निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 47 बॉल पर 74 रन जोड़े।पावरप्ले में लखनऊ ने एक विकेट पर 54 रन बनाएलखनऊ ने पावरप्ले में सधी शुरुआत की। टीम ने शुरुआत के 6 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बनाए। ओपन करने आए करण शर्मा 3 रन पर पवेलियन लौटे।LSG में 2 बदलावकोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं लखनऊ 2 बदलाव के साथ उतरी। दीपक हुड्डा की जगह करण शर्मा और स्वप्निल सिंह की जगह कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया गया।दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया।दोनों टीमों की प्लेइंग-11कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, एन जगदीसन, डेविड विसे।लखनऊ सुपर जायंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, करण शर्मा, के गौतम, नवीन उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।इम्पैक्ट प्लेयर्स: यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, युधवीर सिंह, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स।
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए।ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 30 बॉल पर 58 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने 28, प्रेरक मांकड़ ने 26 और आयुष बडोनी 25 रन का योगदान दिया।वैभव अरोरा, शार्दूल ठाकुर और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए।ऐसे गिरे लखनऊ के विकेटपहला: तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर हर्षित राणा ने करण शर्मा को शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया।दूसरा : 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर वैभव अरोरा ने प्रेरक मांकड़ को हर्षित राणा के हाथों कैच कराया।तीसरा : 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर वैभव अरोरा ने मार्कस स्टोइनिस को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराया।चौथा : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर सुनील नरेन ने क्रुणाल पंड्या को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया।पांचवां: 11वें ओवर की पहली बॉल पर वरुण चक्रवर्ती ने डी कॉक को रसेल के हाथों कैच कराया।छठा : 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर सुनील नरेन ने आयुष बडोनी को शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया।सातवां : 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने निकोलस पूरन को अय्यर के हाथों कैच कराया।आठवां: 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने रवि बिश्नोई को बोल्ड कर दिया।पूरन ने जमाया सीजन का दूसरा अर्धशतकनिकोलस पूरन ने सीजन की दूसरी फिफ्टी जमाई। यह उनके करियर की छठी फिफ्टी है। पूरन ने 28 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की। पूरन 30 बॉल पर 58 रन बनाकर आउट हुए।पूरन-बडोनी की अर्धशतकीय साझेदारीडी कॉक का विकेट गंवाने के बाद निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 47 बॉल पर 74 रन जोड़े।पावरप्ले में लखनऊ ने एक विकेट पर 54 रन बनाएलखनऊ ने पावरप्ले में सधी शुरुआत की। टीम ने शुरुआत के 6 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बनाए। ओपन करने आए करण शर्मा 3 रन पर पवेलियन लौटे।LSG में 2 बदलावकोलकाता की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं लखनऊ 2 बदलाव के साथ उतरी। दीपक हुड्डा की जगह करण शर्मा और स्वप्निल सिंह की जगह कृष्णप्पा गौतम को टीम में शामिल किया गया।दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया।दोनों टीमों की प्लेइंग-11कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, एन जगदीसन, डेविड विसे।लखनऊ सुपर जायंट्स: क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, करण शर्मा, के गौतम, नवीन उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।इम्पैक्ट प्लेयर्स: यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, युधवीर सिंह, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स।