Rahul Gandhi / मोदी के दिल्ली आने के बाद हुआ जादू, अडानी 609 से नंबर 1 पर पहुंच गए. राहुल का PM पर बड़ा अटैक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल ने पीएम मोदी से अडानी से रिश्तों को लेकर सवाल पूछे हैं। आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल ने अपना लगभग पूरा भाषण अडानी पर फोकस किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशों में अडानी की शेल कंपनियां है, सरकार पता लगाए कि इसमें किसका पैसा लगा है।

Vikrant Shekhawat : Feb 07, 2023, 04:51 PM
Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल ने पीएम मोदी से अडानी से रिश्तों को लेकर सवाल पूछे हैं। आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा में  भाग लेते हुए राहुल ने अपना लगभग पूरा भाषण अडानी पर फोकस किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशों में अडानी की शेल कंपनियां है, सरकार पता लगाए कि इसमें किसका पैसा लगा है। राहुल ने एयरपोर्ट, डिफेंस से लेकर बिजली तक के अडानी के डील पर सवाल उठाए और पीएम मोदी पर अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया

'पूरे हिंदुस्तान में अडानी का नाम सुनने को मिला'

राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी और महंगाई जैसे शब्द एक भी बार नहीं आए।’’ उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान देश में जहां भी गए, हर जगह ‘अडानी’ नाम सुनने को मिला। अडानी ग्रुप से जुड़े हालिया घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में उनके नाम का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मैं देश में जहां-जहां गया, हर जगह एक ही नाम ‘अडानी’ सुनाई दिया; लोगों ने पूछा कि इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है।’’

'मोदी के साथ रिश्ते की वजह से अडानी आगे बढ़े'

राहुल ने कहा, अडानी किसी भी बिजनेस में घुस जाते हैं। मोदी सिखाएं कि अडानी जैसी कामयाबी कैसे पाई जा सकती है। अडानी जी का नेटवर्थ 2014 से 2023 तक 8 बिलियन डॉलर से 140 बिलियन डॉलर कैसे बढ़ा। 2014 में दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 609 वें नंबर पर थे फिर नंबर वन तक कैसे पहुंच गए। अडानी मोदी के वफादार रहे हैं और मोदी के साथ रिश्ते की वजह से वह आगे बढ़े। अडानी को बिना अनुभव के एयरपोर्ट बिजनेस का ठेका मिला, उनके लिए रूल को बदला गया।

'बिना अनुभव के अडानी को ड्रोन का ठेका मिल गया'

आगे उन्होंने कहा, अडानी के बिजनेस के लिए सरकार की ताकत का इस्तेमाल किया गया। पीएम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो अडानी को कोल का ठेका मिल जाता है। इजराइल जाते हैं तो डिफेंस का ठेका मिल जाता है। बिना अनुभव के अडानी को ड्रोन का ठेका मिल गया।