Maharashtra Election 2024 / NDA को महाराष्ट्र के कई Exit Poll में बढ़त, जानें किसने MVA को जिताया

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया। शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ। एग्जिट पोल्स में महायुति (बीजेपी, शिवसेना-शिंदे, एनसीपी-अजित) को बढ़त दिख रही है। Matrize के अनुसार महायुति को 150-170 सीटें मिल सकती हैं। नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे, तब सटीक स्थिति स्पष्ट होगी।

Vikrant Shekhawat : Nov 20, 2024, 09:34 PM
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो गया है. राज्य की 288 सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.22 फीसदी मतदान हुआ है. उम्मीदवारों की किस्मत मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दी है, जिससे 23 नवंबर को पर्दा उठेगा. इससे पहले Exit Polls के अनुमान सामने आए हैं. MATRIZE के Exit Poll में महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति (बीजेपी, शिवसेना ‘एकनाथ शिंदे’और एनसीपी ‘अजित पवार’) की सरकार बनती दिख रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल का अनुमान है कि राज्य में एनडीए की सरकार बन सकती है. एक एग्जिट पोल का अनुमान है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बन सकती है.

Matrize एग्जिट पोल: महायुति को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान है. महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस शिवसेना ‘उद्धव गुट’और एनसीपी ‘ शरद पवार’ को 110 से 130 मिल सकती हैं. 8 से 10 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.

रिपब्लिक पी-मार्क के Exit Poll: राज्य की 288 सीटों में से महायुति को 137 से 157 सीटें मिल सकती हैं. महाविकास अघाड़ी को 126 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है. 2 से 8 सीटें अन्य को मिल सकती हैं.

मेगा लोकपाल एग्जिट पोल: महाराष्ट्र में महायुति को झटका लग सकता है. मेगा लोकपाल एग्जिट पोल के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी 151 से 162 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. जबकिमहायुति को 115 से 128 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है.

Peoples Plus Exit Poll: अनुमान है कि राज्य की 288 सीटों में से महायुति के खाते में 175 से 195 सीटें जा सकती हैं. महाविकास अघाड़ी को 85 से 112 सीटें से ही संतोष करना पड़ सकता है.7 से 12 सीटें अन्य जीत सकते हैं.

झारखंड में INDIA को बहुमत!

एक्सिस माइ इंडिया Exit Poll में झारखंड में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान है. इंडिया गठबंधन राज्य की 81 में से 53 सीटें जीत सकता है. एनडीए को महज 25 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. 3 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.

MATRIZE के Exit Poll में महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड में भी एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. राज्य की81 सीटों में एनडीए के खाते में 42 से 47 सीटें जा सकती हैं. 25 से 30 सीटें जेएमएम कांग्रेस गठबंधन को मिल सकती हैं. 1 से 4 सीटें अन्य के खाते में भी जा सकती हैं.

हम एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते

एग्जिट पोल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आई है. रांची से जेएमएम प्रत्याशी महुआ ने कहा, हम एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते. इन आंकड़ों से इत्तेफाक नहीं रखते. लोगों ने हमारे गठबंधन को बहुमत दिया है. हमारी सरकार बन रही है. बीजेपी वोटर तो निकले ही नहीं हैं. हमें पता है कि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी.

एग्जिट पोल और एक्जैक्ट पोल में अंतर

एग्जिट पोल पर झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर का भी बयान आया है. उन्होंने कहा,एग्जिट पोल और एक्जैक्ट पोल में अंतर होता है. हमें एक्जैक्ट पोल पर यकीन है. हमें जनता पर भरोसा है. लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है. 23 नवंबर को जनता का जो भी फैसला होगा, हमें स्वीकार होगा.