Vikrant Shekhawat : May 23, 2020, 07:15 PM
जयपुर | महाराणा प्रताप फाउण्डेशन युनाइटेड किंगडम की ओर से लॉकडाउन और कोरोना संकट के बावजूद परम्परा और सांस्कृतिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए भारतीय इतिहास के प्रतीक स्तंभ महाराणा प्रताप की जयंती का आयोजन किया जाएगा। इस बार इस कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा, जिसमें ब्रिटेन के अलावा भारत से भी बड़ी संख्या में राजनीतिक और सामाजिक शख्सियत शिरकत करेंगी।
कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे ब्रूनेल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रणजीतसिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम इस बार भौतिक रूप से मनाया जाना संभव नहीं है। ऐसे में परम्पराओं का निर्वहन करते हुए हम इसे वर्चुअल तरीके से मनाने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि 25 मई को दोपहर एक बजे कार्यक्रम शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे का टाइमिंग रहेगा।राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्रिटिश एसोसिएशन आफ राजपूतस्, माहेश्वरी महासभा यूके, राजपूत समाज आफ यूके, राजस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट यूके और द राजस्थान फाउण्डेशन का प्रभावी सहयोग है। महाराणा प्रताप फाउण्डेशन के साथ सभी मिलकर इसे सफल बनाने में जुटे हैं।
कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे ब्रूनेल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रणजीतसिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम इस बार भौतिक रूप से मनाया जाना संभव नहीं है। ऐसे में परम्पराओं का निर्वहन करते हुए हम इसे वर्चुअल तरीके से मनाने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि 25 मई को दोपहर एक बजे कार्यक्रम शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे का टाइमिंग रहेगा।राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्रिटिश एसोसिएशन आफ राजपूतस्, माहेश्वरी महासभा यूके, राजपूत समाज आफ यूके, राजस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट यूके और द राजस्थान फाउण्डेशन का प्रभावी सहयोग है। महाराणा प्रताप फाउण्डेशन के साथ सभी मिलकर इसे सफल बनाने में जुटे हैं।