Vikrant Shekhawat : Jan 13, 2022, 07:29 PM
पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में एक ट्रेन हादसा हुआ है. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. आपको बता दें कि इस ट्रेन में कुल 24 बोगियां थीं जिनमें से करीब 12 बोगियां प्रभावित हो गई हैं. घटना मोयनागुरी पार करने के बाद हुई. यह ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी. अलीपुरद्वार डीआरएम, एसपी और डीएम सभी मौके पर पहुंचे हैं और बचाव कार्य चल रहा है. रेलवे ने जारी की रेस्क्यू हेल्पलाइन इतने बड़े हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के परिजनों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 03612731622, 03612731623 इन दो नंबरों पर डायल करके जानकारी ले सकते हैं. आपको बता दें कि ट्रेन नंबर UP 15633 के 6 कोच पटरी से उतर गए और 5-6 अन्य डिब्बे बिल्कुल उल्टे पड़े हैं. मुआवजे का ऐलानअभी तक के ऐलान के मुताबिक मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा, तो वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख का मुआवजा मिलेगा. आपको बता दें कि मामूली रूप से घायल लोगों को भी 25 हजार रुपये मिलेंगे.सीएम ने दिए रेस्क्यू के आदेशबता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जल्द से जल्द घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन के भी आदेश दिए हैं. इस घटना की विस्तृत जानकारी जानने के लिए पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है. गुवाहाटी की ओर जा रही थी ट्रेनगौरतलब है कि इस ट्रेन को रात 12:30 बजे तक गुवाहाटी पहुंचना था लेकिन उससे पहले ही यह बड़ा रेल हादसा हो गया. इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं कई लोग अभी भी ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं.ईस्टर्न सेंट्रल रेलवेज द्वारा हेल्पलाइन नंबरदानापुर- 06115-232398/07759070004पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं- 02773677/ 05412-253232सोनपुर - 06158-221645नौगछिया- 8252912018बरौनी- 8252912043खगड़िया -8252912030