Vikrant Shekhawat : Dec 17, 2022, 06:46 PM
List of festival 2023: साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है. कुछ दिनों बाद नये साल यानी कि 2023 की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही दोबारा से व्रत और त्योहारों का दौर भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार किस तारीख को पड़ रहे हैं, जिससे कि आप अपना शेड्यूल तैयार कर सकें. व्रत और त्योहारों की लिस्ट14 जनवरी- लोहड़ी और मकर संक्रांति21 जनवरी- मौनी अमावस्या 26 जनवरी- वसंत पंचमी18 फरवरी- महाशिवरात्रि7 मार्च- होली22 मार्च- चैत्र नवरात्रि शुरू 29 मार्च- दुर्गा अष्टमी30 मार्च- रामनवमी4 अप्रैल- महावीर जयंती6 अप्रैल- हनुमान जयंती14 अप्रैल- बैसाखी5 मई- बुध पूर्णिमा19 मई- वट सावित्री व्रत3 जुलाई- गुरु पूर्णिमा30 अगस्त- रक्षाबंधन6 सितंबर- जन्माष्टमी29 सितंबर- पितृपक्ष प्रारंभ 19 सितंबर- गणेश चतुर्थी12 नवंबर- रविवार दिवाली, नरक चतुर्दशी14 नवंबर- गोवर्धन पूजा19 नवंबर- छठ पूजा