
- भारत,
- 30-Mar-2021 07:17 PM IST
नई दिल्ली: बीते कुछ समय में देश में कोरोना वायरस के नए मामले में बड़ा उछाल आया है। इस वजह से नई पाबंदियों का भी दौर शुरू हो गया है। एयरपोर्ट पर भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई प्रोटोकॉल्स का पालन किया जा रहा है। इस बीच, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एक ऐसा बयान जारी किया है, जिसके बाद हवाई यात्रियों को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, डीजीसीए ने कहा है कि एयरपोर्ट्स पर जो भी कोरोना नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा, उस पर स्पॉट फाइन लगाया जा सकता है।डीजीसीए ने कहा है कि देश के कई एयरपोर्ट्स पर कोविड प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। डीजीसीए ने एयरलाइंस से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि एयरपोर्ट्स पर फेस मास्क के उचित पहनने और हवाई अड्डों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे नियमों का पालन किया जाए।डीजीसीए ने एक बयान में कहा, ''कोरोना प्रोटोकॉल्स का जो भी पालन नहीं करता है, उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का भी विकल्प है, जिसमें स्पॉट फाइन शामिल है।'' पिछले हफ्ते डीजीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया था कि 15 मार्च से 23 मार्च के बीच में तीन एयरलाइंस में 15 यात्री कोरोना प्रोटोकॉल्स के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं, जिन पर तीन हफ्तों तक उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है।इसमें से इंडिगो एयरलाइंस के नौ, अलायंस एयर के चार और एयरएशिया इंडिया के दो पैसेंजर शामिल हैं। वहीं, पहले यह भी निर्देश दिया गया था कि जो भी यात्री ठीक तरीके से मास्क नहीं पहने उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए उसे फ्लाइट से उतार दिया जाए। डीजीसीए ने एयरलाइंस को उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर तीन महीने से दो साल तक का प्रतिबंध लगाने की छूट दी हुई है।