Vikrant Shekhawat : Jun 01, 2021, 04:12 PM
राजस्थान की राजधानी जयपुर में नाबालिग टेनिस प्लेयर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग ने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग एसएमएस स्टेडियम में कोचिंग के लिए आती थी। उसका दो महीने से शोषण हो रहा था। इस बाबत उसने शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच ज्योतिनगर थानाधिकारी सरोज धायल कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि जयपुर के सिविल लाइन सोडाला निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी टेनिस कोचिंग के लिए पिछले एक साल से एसएमएस स्टेडियम में कोच वोरांक नवलाना के पास जाती है। कोच वोरांक नवलाना पर ही रेप का आरोप है।पीड़ित का आरोप है कि कोच गौरांग नलवाया ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर एसएमएस स्टेडियम में दुष्कर्म किया। यहां तक की उदयपुर ले जाकर भी आरोपी कोच ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का यह सिलसिका करीब दो महीने तक चला। अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जयपुर के सिविल लाइन सोडाला निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी टेनिस कोचिंग के लिए पिछले एक साल से एसएमएस स्टेडियम में कोच वोरांक नवलाना के पास जाती है। कोच वोरांक नवलाना पर ही रेप का आरोप है।पीड़ित का आरोप है कि कोच गौरांग नलवाया ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर एसएमएस स्टेडियम में दुष्कर्म किया। यहां तक की उदयपुर ले जाकर भी आरोपी कोच ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का यह सिलसिका करीब दो महीने तक चला। अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।