Vikrant Shekhawat : Mar 24, 2021, 05:38 PM
नई दिल्ली। यूपी डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री डॉ। दिनेश शर्मा के बयान के बाद यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़े 56 लाख से अधिक विद्यार्थी असमंजस में है। बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर अब विद्यार्थियों में असमंजस की स्थित है। हालांकि बोर्ड और राज्य सरकार की ओर से अभी बोर्ड परीक्षा 2021 के जारी पहले से जारी कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा 2021 की तिथियों में बदलाव के संकते दिए हैं। जिससे बोर्ड परीक्षा की तारीखों को लेकर विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति है। बोर्ड परीक्षा से जुड़ें विद्यार्थी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि परीक्षा पहले से जारी कार्यक्रम के अनुसार होगी या उसमें बदलाव किए जाएंगे।डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयानयूपी डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने अपने बयान में कहा कि पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद अगर जरूरत पड़ी, तो बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया जा सकता है। दरअसल अप्रैल के पहले हफ्ते में पंचायत चुनावों की घोषणा हो जाएगी। अभी तक के अनुमान के मुताबिक अप्रैल के आखिरी दिनों या फिर मई के पहले हफ्ते में चुनाव होंगे।ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों पंचायत चुनाव की तिथियों से ओवरलैप हो जाएंगी। इसलिए शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा को अब कहना पड़ा है कि पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद यदि जरूरत पड़ेगी तो बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया जाएगा।यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए इस बार 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 94 हजार 312 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 26,09,501 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
पहले से जारी कार्यक्रम के अनुसार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं परीक्षा दो पालियों आयोजित होगी। पहली पाली सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली में परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5।15 बजे होगी। 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 12 मई 2021 तक चलेंगी।
वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 10 मई 2021 तक चलेंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह आठ से 11:15 तक होगी, जबकि दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम 5.15 पर चलेगी।
पहले से जारी कार्यक्रम के अनुसार 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं परीक्षा दो पालियों आयोजित होगी। पहली पाली सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली में परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5।15 बजे होगी। 12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 12 मई 2021 तक चलेंगी।
वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 10 मई 2021 तक चलेंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह आठ से 11:15 तक होगी, जबकि दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम 5.15 पर चलेगी।