
- भारत,
- 26-Oct-2021 08:34 AM IST
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काबू में नजर आ रही है. इस बीच बीएमसी ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ भी अभियान छेड़ा हुआ है. इसके तहत शहरभर में मास्क नियम का उल्लंघन करने वालों से कुल 77,37,41,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जा चुका है. विशेषज्ञों के मुताबिक मास्क पहनना, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन और थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोने जैसे उपाय महामारी से मुकाबला करने में मददगार साबित हुए है.नगर निगम ने पिछले 1.5 वर्षों में सभी 227 वार्डों से 64.16 करोड़ रुपये वसूले किए हैं, जबकि मुंबई पुलिस ने इस दौरान 12.70 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं. इसमें कहा गया है कि मुंबई रेलवे ने महामारी की शुरुआत के बाद से 50.35 लाख रुपये एकत्र किए हैं.